#विविध
January 2, 2026
BREAKING: HP Board ने घोषित किया टेट परीक्षा का परीणाम, मात्र 25 प्रतिशत ही हुए पास
मात्र 25 फीसदी रहा टेट परीक्षा का परिणाम
शेयर करें:

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश में शिक्षक बनने का सपना देख रहे हजारों अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है। अध्यापक पात्रता परीक्षा ;टेटद्ध में इस बार परिणाम बेहद निराशाजनक रहा। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों में से आधे तो क्याए एक.तिहाई भी सफल नहीं हो पाए और कुल परीक्षा परिणाम महज करीब 25 प्रतिशत पर सिमट कर रह गया। इससे प्रदेश में शिक्षक पात्रता की तैयारी और गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा नवंबर माह में 10 विषयों के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए कुल 36ए571 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया थाए लेकिन इनमें से 33ए083 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। करीब 3ए488 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। आज दो जनवरी को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने टेट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में केवल 8,459 अभ्यर्थी ही सफल घोषित किए गए] जबकि 24,622 उम्मीदवार परीक्षा में असफल रहे। इस तरह कुल परिणाम 25.6 प्रतिशत रहा, जो अपेक्षाओं से काफी कम है।
टेट का रिजल्ट हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर अपलोड कर दिया गया है। सफल उम्मीदवार वेबसाइट पर अपना रोल नंबर या एम्लीकेशन नंबर दर्ज कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
टेट का परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें....https://hpbose.org/onlineservices/cet/tet/Result.aspx
विशेषज्ञों का मानना है कि टेट परीक्षा का स्तर लगातार चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है, जबकि कई अभ्यर्थी बिना ठोस तैयारी के परीक्षा में बैठ रहे हैं। परिणाम यह रहा कि इस बार अधिकांश परीक्षार्थी न्यूनतम योग्यता मानकों को भी पूरा नहीं कर सके।
परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का सहारा लेने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ शिक्षा बोर्ड ने सख्त कार्रवाई की है। दो उम्मीदवारों को नकल करते हुए पकड़ा गया, जिनमें एक टीजीटी हिंदी और दूसरा जेबीटी विषय की टेट परीक्षा दे रहा था। बोर्ड की यूएमसी शाखा ने दोनों को एक वर्ष के लिए परीक्षा से अयोग्य घोषित कर दिया है।
स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि टेट परीक्षा का परिणाम अस्थायी उत्तरकुंजी पर प्राप्त आपत्तियों की विषय विशेषज्ञों से गहन समीक्षा के बाद तैयार की गई अंतिम उत्तरकुंजी के अनुसार घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि परिणाम को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है, जबकि सफल अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए प्रमाण पत्र डिजी लॉकर के माध्यम से भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
अध्यापक पात्रता परीक्षा में लगातार कम परिणाम प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था के लिए चिंता का विषय माना जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि शिक्षक बनने के इच्छुक युवाओं की सफलता दर इसी तरह कम बनी रही, तो भविष्य में शिक्षकों की गुणवत्ता और उपलब्धता दोनों पर असर पड़ सकता है।