कुल्लू। हिमाचल के कई क्षेत्रों में लोगांे ने आज रंगों का त्यौहार होली धूमधाम से मनाया। होली पर कई लोग नशा भी करते हैं और फिर यह नशा उनके सिर चढ़ कर बोलता है। कुछ ऐसा ही नजारा हिमाचल के कुल्लू जिला में भी देखने को मिला। यहां एक युवक भांग के पकौड़े खाकर खेत में ही बाइक को दौड़ाता रहा। इस युवक पर भांग का नशा इस तरह से चढ़ गया कि उसे यह भी पता नहीं चला कि वह खेत में बाइक चला रहा है।
कुल्लू के मौहल से सामने आया मामला
मिली जानकारी के अनुसार मामला कुल्लू जिला के मौहल का है। दरअसल लोगों ने एक युवक को खेत में बाइक चलाते हुए देखा। पहले तो लोगों को कुछ समझ नहीं आया, लेकिन जब युवक लगातार दो घंटे तक बाइक खेत में ही चलाता रहा तो लोगांे ने उसे रोकने का प्रयास किया। लेकिन युवक बाइक से उन्हें कुचल ना दे, इस डर से कोई भी आगे नहीं जा रहा था।
दो घंटे बाद पेट्रोल खत्म होने पर रूका युवक
दो घंटे बाद जब बाइक का पेट्रोल खत्म हुआ और बाइक रूकी तो लोग युवक के पास पहुंचे और उससे खेत में बाइक चलाने का कारण जानना चाहा। इस पर युवक अजीब से बातें करने लगा।
इसी बीच होली मनाकर वहां पहुंचे कुछ युवकों ने बताया कि बाइक चलाने वाला युवक उनका दोस्त है और उसने भांग के पकौड़े खाए थे। जिसका उसे अच्छा खासा नशा हो गया था।
दोस्तों ने बताया किसी ने खिला दिए थे भांग के पकौड़े
दोस्तों ने बताया कि कुल्लू में किसी ने उनके दोस्त को भांग के पकौड़े खिला दिए थे। इसके बाद वह कुल्लू से वापस मौहल की तरफ को मुड़ गया। लोगों ने युवक को दही आदि खिलाया ताकि उसका नशा उतर सके।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: पुलिस ने जमीन खोद कर बाहर निकाली लड़की की देह, जानें क्या है मामला
इलाका वासियों मुनीश और करण ने बताया कि कुल्लू के ढालपुर मैदान में होली मनाने आए कुछ लोग भांग वाले पकौड़े लेकर आए थे जिन्हें उन्होंने कुछ लोगों को खिलाया था।
https://www.facebook.com/news4himalayans