ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने जमीन में दफनाए गए एक किशोरी के शव को रिकवर किया है। पुलिस को बताया गया है कि किशोरी की मौत फंदा लगाने के कारण हुई थी। मगर मृतका के परिजनों ने बिना पुलिस को सूचित किए गुपचुप तरीके से उसके शव को जमीन में दफना दिया था। पुलिस ने जमीन खोद कर लड़की के शव को बाहर निकाला है।
किशोरी के शव की होगी जांच
पुलिस ने इस मामले को संदिग्ध मान कर आगामी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। इस मामले में किशोरी के शव की जांच के लिए पुलिस टीम ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया है।
खड्ड के पास से रिकवर की डेड बॉडी
पुलिस रिपोर्ट्स के अनुसार, बीती रात पुलिस को जिला मुख्यालय के साथ लगते रामपुर में प्रवासी मजदूरों द्वारा किशोरी के शव को स्वां नदी के पास दफनाने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी। इसी के चलते पुलिस टीम ने आज नदी के साथ बहती खड्ड के पास की जमीन खोद कर लड़की के शव को रिकवर किया है।
पुलिस को मामला संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का लग रहा है। इस संबंध में पुलिस टीम इलाके के लोगों से भी पूछताछ कर किशोरी की मौत के असली कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
परिजनों के बयान किए कलम बंद
मामले की पुष्टि करते हुए ऊना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल BJP में बगावत, बागियों के भगवा पहनते ही इस पूर्व MLA ने दिया इस्तीफा
पुलिस टीम द्वारा मामला दर्ज करके आगामी जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। साथ ही मृतका के घर की छानबीन भी की जा रही है और परिजनों के बयान भी कलम बंद किए जा रहे हैं।