#विविध
October 23, 2025
हिमाचल में फिर बिगड़ेगा मौसम : कई जिलों के लिए बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी; जानें
पहाड़ों पर बिछी बर्फ की सफेद चादर- सैलानियों के खिले चेहरे
शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान ऊंचे पर्वतीय इलाकों में हल्की बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में छिटपुट बारिश ने मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल दिया है। इससे सुबह और शाम के समय ठंड में खासा इजाफा महसूस किया जा रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, फिलहाल प्रदेश में मौसम साफ रहने का अनुमान है, लेकिन 27 अक्टूबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों को प्रभावित कर सकता है, जिसके चलते प्रदेश में दोबारा बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू होने की संभावना है।
बीते 24 घंटों के दौरान लाहौल घाटी में ताजा हिमपात हुआ, जिससे पूरी घाटी फिर से बर्फ की सफेद चादर में लिपट गई। वहीं, कुल्लू घाटी में मंगलवार देर रात हल्की बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, जो सुबह तक रुक-रुक कर जारी रहा। इससे क्षेत्र का तापमान गिर गया और लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं। कुछ अन्य जिलों—कांगड़ा, चंबा, मंडी और सिरमौर में भी बूंदाबांदी से ठंड बढ़ी है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने पहले ही 22 अक्टूबर को राज्य के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना को लेकर चेतावनी जारी की थी। पूर्वानुमान के मुताबिक यह स्थिति फिलहाल स्थिर हो गई है, लेकिन 27 अक्टूबर से फिर मौसम करवट ले सकता है। इस दौरान लाहौल-स्पीति, कुल्लू-मनाली, किन्नौर, कांगड़ा और चंबा जिलों के ऊंचे इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी की संभावना है, जबकि निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने लोगों से पहाड़ी इलाकों में अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है, विशेषकर उन मार्गों पर जहां बर्फबारी के कारण फिसलन बढ़ जाती है। वहीं प्रशासन ने भी एहतियात बरतने के निर्देश जारी किए हैं।
पिछले कुछ दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि अधिकतम तापमान में ज्यादा परिवर्तन नहीं हुआ है, लेकिन सुबह और रात के समय ठंड का असर साफ महसूस किया जा सकता है। आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के साथ ही पहाड़ी जिलों में सर्दी का असर और गहराने की पूरी संभावना है।