#विविध
July 2, 2025
हिमाचल में अगले चार दिन जमकर बरसेगी आफत, ऑरेंज अलर्ट जारी- सावधान रहें लोग
4 और 5 जुलाई को प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश के आसार हैं।
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में मानसून का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश के कई भागों में लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही मौसम विभाग की ओर से अगले 7 दिनों तक प्रदेश में रुक-रुक कर व तेज़ बारिश की संभावना जताई गई है। बीते कुछ समय से भारी बारिश से जगह-जगह लैंडस्लाइड हुई है साथ ही नदियों का जलस्तर भी बढ़ा है।
प्रदेश में बीते सोमवार लगातार बारिश के चलते मंडी के गोहर, धर्मपुर और करसोग में बादल फटने से अभी तक 4 लोगों की जान चली गई है और 16 लोग लापता हैं। वहीं, 117 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बचा लिया गया है।
यह भी पढ़ें : NHAI अधिकारी मामले पर गरमाई सियासत: जयराम बोले- मंत्री को तुरंत बर्खास्त करें सीएम सुक्खू
बादल फटने से अबतक कुल 18 घर, 12 गोशालाएं क्षतिग्रस्त व 30 मवेशियों की मौत हुई हैं। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए राज्य सरकार हर स्थिति पर निगरानी रखे हुए है। साथ ही सरकार द्वारा लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले सात दिन तक बारिश की आशंका जताई जा रही है। जिसमें चार दिन भारी बारिश की सम्भावना जताई गई है। इसमें आज यानी 2 जुलाई, 3, 6 और 7 जुलाई को प्रदेश भर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : फ्लड से कुछ मिनट पहले बुजुर्ग ने खाली करवाया गांव, बचा ली कई जिदंगियां
साथ ही 4 और 5 जुलाई को प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश के आसार हैं। जिसमें कांगडा, हमीरपुर, मंडी, सोलन, सिरमौर और ऊना जिला में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि मंडी, हमीरपुर, कुल्लू, शिमला, सिरमौर और सोलन जिलों के कई पानी वाले इलाकों व आस पास के क्षेत्रों में बाढ़ की आशंका जताई है। सीएम सुक्खू के निर्देशानुसार, स्थानीय प्रशासन, NDRF और आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट पर हैं। सरकार व प्रशाशन द्वारा लोगों को नदी-नालों से दूर रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की गई है।