#विविध

June 30, 2025

रेड अलर्ट के बीच HPU ने रद्द की सारी परीक्षाएं, नई तिथि जल्द होगी घोषित- जानें डिटेल

विश्वविद्यालय प्रशासन की अधिसूचना जारी, छात्रों को वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह

शेयर करें:

hpu exam postponed

शिमला। हिमाचल प्रदेश में जारी भारी बारिश और बिगड़ते मौसम के बीच हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) ने बड़ा फैसला लेते हुए सोमवार 30 जून को आयोजित होने वाली सभी स्नातकोत्तर डिग्री और डिप्लोमा कोर्सेज की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। यह निर्णय सुबह और दोपहर के दोनों सत्रों की परीक्षाओं पर लागू होगा।

कुलपति के निर्देश पर अधिसूचना जारी

HPU के कुलपति प्रो. महावीर सिंह और प्रो-वाइस चांसलर प्रो. राजेंद्र वर्मा के दिशा निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल द्वारा इस निर्णय की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना में साफ किया गया है कि छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के तीन जिलों में स्कूल बंद- IMD ने किया रेड अलर्ट जारी, सैकड़ों सड़कें-ट्रांसफार्मर ठप

PunjabKesari

नई तारीख जल्द घोषित होगी

प्रो. कौशल ने कहा कि रद्द की गई परीक्षाओं की नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर नियमित रूप से नज़र बनाए रखने की अपील की है, ताकि वे किसी भी अपडेट से चूक न जाएं।

यह भी पढ़ें : सावधान हिमाचल ! 8 जिलों में भारी बारिश का 'रेड अलर्ट'- भूस्खलन और बाढ़ का खतरा बढ़ा

लगातार बारिश से अव्यवस्था

हिमाचल में जारी लगातार बारिश के चलते प्रदेशभर में 129 सड़कें बंद, 612 ट्रांसफार्मर ठप, और स्कूलों में छुट्टियाँ घोषित की गई हैं। ऐसे में HPU के इस निर्णय को समयोचित और जिम्मेदार कदम माना जा रहा है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख