#हादसा

August 29, 2025

हिमाचल: गाय को बचाने के लिए खड्ड में उतरा युवक डूबा, तेज लहरों में हुआ लापता; तलाश जारी

गाय को बचाते खड्ड में बह गया युवक, परिजन बेटे की सलामती की मांग रहे दुआ

शेयर करें:

Sirmaur News

पांवटा साहिब (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला से एक दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक अपनी गाय का बचाते हुए खड्ड में बह गया है। यह घटना सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत ग्राम पंचायत टोका नगला के अजीवाला क्षेत्र की है। यहां एक व्यक्ति खड्ड में बहते पानी की चपेट में आकर लापता हो गया। लापता युवक की पहचान बलवंत पुत्र ओमप्रकाश निवासी टोका नगला के रूप में हुई है।

हादसा कैसे हुआ

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बलवंत अपनी गाय को चराने के दौरान अचानक उसे खड्ड की ओर जाते देख घबरा गया। बताया जा रहा है कि गाय पानी में फंस गई थी। बलवंत ने बिना किसी सुरक्षा उपाय के खड्ड में उतरकर गाय को बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण वह स्वयं संतुलन खो बैठा और पानी में बह गया। गाय को तो बाद में स्थानीय लोगों ने बाहर निकाल लिया, लेकिन बलवंत का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

 

यह भी पढ़ें : HRTC पेंशनरों को बड़ी राहत : आज खाते में आएंगे पैसे - पेंशन की टेंशन होगी खत्म

प्रशासन ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मौके पर स्थानीय प्रशासन के साथ.साथ गोताखोरों की टीम को भी बुलाया गया है। खड्ड के किनारों पर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। एसडीएम पांवटा साहिब गुंजित सिंह चीमा स्वयं मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी जरूरी संसाधनों को मौके पर तैनात कर दिया गया है और बचाव कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में घरों पर भारी लैंडस्लाइड- मलबे की चपेट में आया परिवार, महिलाओं समेत दबे 3

स्थानीय लोगों से की अपील

एसडीएम चीमा ने आमजन से अपील की है कि प्राकृतिक जल स्रोतों या अन्य जोखिमपूर्ण स्थानों पर इस तरह के प्रयास खुद न करें। उन्होंने कहा कि इस तरह की परिस्थितियों में तुरंत प्रशासन या स्थानीय राहत दल को सूचित करें, ताकि बिना किसी जान जोखिम में डाले मदद पहुंचाई जा सके।

यह भी पढ़ें : SP के बाद अब विक्रमादित्य से सांसद कंगना का आमना-सामना, तंज कसकर दे डाली ये नसीहत

ग्रामीणों में शोक की लहर

इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे गांव टोका नगला और आस.पास के क्षेत्र में शोक की लहर है। बलवंत अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य बताया जा रहा है। परिजनों का रो.रोकर बुरा हाल है और गांव के लोग राहत कार्य में प्रशासन की सहायता कर रहे हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जब तक बलवंत का पता नहीं चल जाताए तलाशी अभियान जारी रहेगा। साथ ही, भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए क्षेत्र में चेतावनी संकेत लगाए जाएंगे और स्थानीय लोगों को जागरूक किया जाएगा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख