#विविध
June 27, 2025
हिमाचल में बरसेंगे खूब बादल: 29-30 जून को भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में बढ़ा खतरा
तेजी से पिघलते ग्लेशियर, उफनती नदियां और आसमानी बिजली से बढ़ा खतरा
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में मानसून के सक्रिय होने के बाद बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, 30 जून तक राज्य के अधिकतर इलाकों में बारिश होती रहेगी। 29 और 30 जून को विशेष तौर पर प्रदेशभर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
आज कहां-कहां बरसेगी बारिश
शुक्रवार को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन, शिमला, सिरमौर और मंडी जिलों में मध्यम बारिश और गरज के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटा तक जा सकती है। वहीं, लाहौल-स्पीति और किन्नौर में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज हो सकती है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पहाड़ी से एक साथ फूटे कई झरने, बह गई सड़क का बड़ा हिस्सा- डर के साए में गांव वाले
कुल्लू और मंडी के लिए विशेष चेतावनी
29-30 जून को संभावित भारी बारिश को लेकर एडवाइजरी जारी की है। लोगों से ऊंचाई वाले इलाकों से दूर रहने और नदी-नालों के किनारे जाने से परहेज करने को कहा गया है। सैलानियों के लिए भी सख्त हिदायतें जारी की गई हैं कि वे मौसम के साफ होने तक दुर्गम या पहाड़ी रास्तों की यात्रा न करें।
ग्लेशियरों के तेजी से पिघलने से उफनती नदियां
बरसात के कारण जहां सतही बहाव में वृद्धि हो रही है, वहीं पहाड़ों में मौजूद ग्लेशियर भी तेजी से पिघल रहे हैं। इससे प्रदेश की प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। आने वाले दिनों में जलप्रलय जैसी स्थिति न बने, इसके लिए सतर्कता बेहद जरूरी है।
क्या करें, क्या न करें
मौसम अलर्ट्स पर नज़र रखें
नदी-नालों और जलप्रवाह क्षेत्रों से दूर रहें
बच्चों और बुजुर्गों को बाहर निकलने से रोकें
अनावश्यक यात्रा से बचें, खासकर पहाड़ी इलाकों में