#विविध

June 26, 2025

हिमाचल में मौसम का कहर: तीन जिलों में तबाही, 20 लोग लापता- सर्च ऑपरेशन जारी

बादल फटने, पुल बहने और सड़कों के कटने से हालात गंभीर, सर्च ऑपरेशन जारी

शेयर करें:

himachal rain

शिमला।हिमाचल प्रदेश में मानसून का कहर इस वक्त जानलेवा मोड़ पर पहुंच चुका है। कुल्लू, लाहौल-स्पीति और कांगड़ा जिलों में भारी बारिश, बादल फटने और बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। अब तक दो शव बरामद हो चुके हैं, जबकि कई अन्य लापता लोगों की तलाश में एनडीआरएफ और लोकल टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।

खनियारा में 15 से 20 मजदूरों के बहने की आशंका

धर्मशाला के खनियारा क्षेत्र में मनूणी खड्ड में अचानक आई बाढ़ ने मजदूरों से भरे एक शेड को बहा दिया। जानकारी के मुताबिक 15 से 20 मजदूर लापता हैं। हेडकाउंट के बाद 6 मजदूरों की पुष्टि हुई है, जिनमें से दो के शव बरामद हो चुके हैं। बाकियों की तलाश आज भी जारी है। बाढ़ में बिजली प्रोजेक्ट की मशीनें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

कुल्लू और सैंज घाटी में टूरिस्ट फंसे

कुल्लू जिले के सैंज, शोजा, तीर्थन वैली, शांघड़ और कसोल जैसे टूरिस्ट हॉटस्पॉट में भारी बारिश के कारण सड़कें अवरुद्ध हो गईं। करीब 2000 से ज्यादा टूरिस्ट विभिन्न होम स्टे और होटल्स में फंसे हैं। जिला प्रशासन ने दावा किया है कि आज सड़कों की बहाली के बाद उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: हिमाचल में एक साथ बह गए 15-20 मजदूर, रात में कैसे होगा रेस्क्यू ?

बादल फटने से मची तबाही

कुल्लू के जीवा नाला, गड़सा के शिलागढ़ और मनाली की स्नो गैलरी के पास बादल फटने की घटनाएं हुई हैं, जिससे कई छोटी पुलियां बह गईं और 8 वाहन पानी में बह गए। साथ ही, एक स्कूल, एक पटवार सर्कल, एक गौशाला, चार घर और एक बिजली परियोजना को भारी नुकसान पहुंचा है।

10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, एडवाइजरी जारी

मौसम विभाग ने बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लोगों और टूरिस्ट्स को नदियों, नालों और लैंडस्लाइड संभावित क्षेत्रों से दूर रहने की सख्त हिदायत दी गई है।

यह भी पढ़ें : अनुराग ठाकुर ने हिमाचल की किस बात को लेकर जताई चिंता! क्यों लिखा गडकरी लेटर ?

राहत की उम्मीद: रात से कमजोर होगा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस

मौसम विभाग के अनुसार, आज रात से पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ने के आसार हैं, जिससे अगले 24 घंटों में भारी बारिश से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि, आज दिनभर संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बेहद जरूरी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख