#विविध
July 18, 2025
हिमाचल में फिर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, इन पांच जिलों पर मंडरा रहा खतरा
आज के लिए तीन जिलों में यलो अलर्ट
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश एक बार फिर से तेज बारिश के दौर में प्रवेश करने वाला है। मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने इन जिलों मे भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि आगामी 21 जुलाई से 23 जुलाई के बीच प्रदेश के कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में भारी बारिश की आशंका है। इन पांच जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जो संभावित खतरे और गंभीर मौसम से सतर्क रहने की चेतावनी है।
वर्तमान में भी प्रदेश के कुछ हिस्से तेज बारिश की चपेट में आ सकते हैं। कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में आज भी कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश होने का अनुमान है। इसे लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, बाकी जिलों में मौसम अपेक्षाकृत शांत रहने की संभावना है- कुछ जगहों पर हल्के बादल छाए रह सकते हैं, तो कुछ क्षेत्रों में धूप भी निकल सकती है।
19 जुलाई यानी कल पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का अनुमान है, लेकिन 20 जुलाई को बिलासपुर, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके तुरंत बाद तीन दिनों तक प्रदेश के मध्य और निचले क्षेत्रों में भारी बारिश, भूस्खलन और नदी-नालों में उफान का खतरा बढ़ सकता है।
20 जून से अब तक, हिमाचल प्रदेश में इस मानसून सीजन में 110 लोग जान गंवा चुके हैं। इन मौतों में से 23 लोगों की जान भूस्खलन, बादल फटने और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं में गई है। इसके अलावा, 35 लोग अभी भी लापता हैं।
इस बरसात में अब तक प्रदेश को 1200 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हो चुका है। 1000 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है। कई सड़कें, पुल और जल परियोजनाएं क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। किसानों और बागवानों की फसलें भी तबाह हो गई हैं।
हिमाचल प्रदेश सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से नदियों और पहाड़ी ढलानों से दूर रहने, बिना जरूरत यात्रा न करने, और स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है। पर्यटकों को भी फिलहाल संवेदनशील क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी गई है।