#विविध
April 15, 2025
सुप्रीम कोर्ट में अब हिमाचल की ओर से पैरवी करेंगे शिवेंद्र द्विवेदी, बने एडीशनल एडवोकेट जनरल
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने की नियुक्ति
शेयर करें:
शिमला। जाने-माने वकील शिवेंद्र द्विवेदी को हिमाचल प्रदेश का एडीशनल एडवोकेट जनरल नियुक्त किया गया है। अब वे सुप्रीम कोर्ट में हिमाचल सरकार की ओर से पैरवी करेंगे। शिवेंद्र इससे पहले हरियाणा के एडीशनल एडवोकेट जनरल भी रह चुके हैं।
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने शिवेंद्र द्विवेदी की नियुक्ति की है। शिवेंद्र को सिविल और क्रिमिनेल मामलों, विवाद के निपटारे और वाणिज्यिक मामलों में वकालत का 20 साल से अधिक का तजुर्बा है। वे बार कौंसिल ऑफ इंडिया और सुप्रीम कोर्ट व दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्य भी हैं।
उनकी विशेषज्ञता संवैधानिक मामलों, जल विवाद, भूअधिग्रहण, धन शोधन और भ्रष्टाचार निवारण जैसे कानूनी मामलों में है। उन्होंने अपने 20 साल के करिअर में विभिन्न सार्वजनिक निकायों के मामलों में विभिन्न न्यायिक मंचों पर उठाया है। शिवेंद्र द्विवेदी ने एडीशनल एडवोकेट जनरल के रूप में अपनी नियुक्ति पर हिमाचल सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा है कि वे विभिन्न अदालतों में हिमाचल प्रदेश की ओर से यथाश्रेष्ठ पैरवी करेंगे, ताकि कानून की जीत हो।