#हादसा

April 15, 2025

हिमाचल : कौड़ी खेलकर लौट रहा युवक खाई में गिरा, दो बच्चों के सिर से छिना पिता का साया

घर से कुछ मीटर दूर हुआ हादसा

शेयर करें:

Chamba News

चंबा। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले चंबा में एक तो सड़कों की हालत खराब है, वहीं गांव तक पहुंचने वाली पगडंडियां और भी खतरनाक हैं। इन्ही पगडंडियों पर कौड़ी खेलकर लौट रहा एक युवक पैर फिसलने से गहरी खाई में जा गिरा। सोमवार देर रात हुई इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

गांव में गमगीन हुआ माहौल

हादसा भरमौर जिले की ग्राम पंचायत ब्रेही में हुआ। मरने वाले युवक की पहचान अजय कुमार (36) के रूप में हुई है। वह गांव ब्रेहला का रहने वाला बताया जाता है। अजय की मौत से गांव का माहौल गमगीन है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सोशल मीडिया पर एड देख महिला को आया लालच, पैसा कमाने के चक्कर में लुटाई जमा पूंजी

गांववालों ने खाई से निकाला

अजय कुमार बेहद संकरी की पगडंडी से घर लौट रहा था। अंधेरे के कारण उसका पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में जा गिरा। हादसा अजय के घर से कुछ मीटर की दूरी पर हुआ। आवाज सुनकर गांव के लोगों ने अजय को खाई से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

पुलिस को नहीं दी सूचना

अजय का एक बेटा और एक बेटी है। उसके परिवार में मातम पसर गया है। ग्रामीणों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को नहीं दी है। ग्राम प्रधान ने हालांकि घटना की पुष्टि की है। पुलिस का कहना है कि चूंकि उन्हें हादसे की सूचना नहीं मिली, इसलिए इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। हिमाचल के जनजातीय जिलों में गांव के मकान काफी दूर और ऊंचाई पर बन होते हैं।

यह भी पढ़ें : माता चिंतपूर्णी ने संवारे बिगड़े काम, श्रद्धालुल ने मंदिर में चढ़ाया आलीशान चांदी का छत्र

मुख्य रास्तों से घर तक पहुंचना, खासतौर पर रात में लोगों के लिए अक्सर हादसे का कारण बन जाता है। इसी को देखते हुए लोग प्रशासन से ऐसे रास्तों पर सुरक्षा के बंदोबस्त करने की मांग करते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाए गए हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख