#विविध

June 23, 2025

हिमाचल को गरीब बता किया अपमानित- यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार ने पारंपरिक पोशाक का भी उड़ाया मजाक

यूजर्स बोले- भुट्टा बेचने वालों, नेपाली मजदूरों और पारंपरिक पोशाक का किया अपमान

शेयर करें:

puneet superstar controversy

कुल्लू। हिमाचल में घूमने आए ट्यूबर पुनीत कुमार उर्फ पुनीत सुपरस्टार ने मनाली में वीडियो बनाकर प्रदेश को गरीब दिखाकर सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया है। बता दें कि  पुनीत ने अपनी इंस्टाग्राम रील्स के लिए भुट्टा बेचने वाले, नेपाली मजदूर और हिमाचली वेशभूषा को गरीबी का प्रतीक बताकर मज़ाक उड़ाया। तीनों वीडियो में उसने गरीबों की मदद के नाम पर जबरन 10 रुपए देने की नौटंकी की और बार-बार बहुत गरीबी है यहां जैसे शब्द बोले।

भुट्टा बेचने वाले को कहा- चाचा की याददाश्त जा चुकी है

पहले वीडियो में पुनीत सड़क किनारे भुट्टा बेच रहे एक बुजुर्ग के पास पहुंचता है और कैमरे पर बोलता है कि मैं हिमाचल आया हूं, यहां बहुत गरीबी है, चाचा देखो सड़कों पर भुट्टा बेच रहे हैं। इसके बाद वह कहता है कि इनको सपोर्ट करो दोस्तों और ज़ोर से हंसने लगता है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: मां-बाप से बोला जवान बेटा, "मैंने स*ल्फास खा लिया" अस्पताल पहुंचाया-पर नहीं बच पाया


वहीं भुट्टा बेचने वाले को मज़ाक में कहता है कि चाचा की याददाश्त चली गई है, इन्हें कुछ याद नहीं। बुजुर्ग की आंखों में झिझक साफ दिखती है और अंत में वह पुनीत से 10 रुपए लेने से इंकार कर देता है।

नेपाली मजदूर को पहाड़ी गरीब बताकर किया अपमान

दूसरे वीडियो में पुनीत एक नेपाली मूल के मजदूर के पीछे चलता है, जो पीठ पर भारी बोझा उठाए हुए है। वह कैमरे पर फिर वही स्क्रिप्ट दोहराता है कि बहुत गरीबी है, इनको सपोर्ट करो और उसे 10 रुपए थमाकर खुद ही हंसने लगता है। नेपाली मजदूर भी मजबूरी में हंसता है, लेकिन सोशल मीडिया यूजर इसे गरीबी की खिल्ली बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : माता-पिता को बेसहारा कर गई लाडली, नोट में लिखा- मैं नहीं बन पाई अच्छी बेटी

हिमाचली परिधान पहन बूट पॉलिश करते दिखा पुनीत

तीसरे वायरल वीडियो में पुनीत हिमाचली पारंपरिक टोपी और जैकेट पहनकर सड़क किनारे बूट पॉलिश करने बैठ जाता है और राहगीरों से कहता है कि एक-दू दे दो भाई, यानी एक-दो रुपए दो। यह रील भी व्यूज बटोरने के लिए बनाई गई थी, लेकिन अब इसका परिणाम उल्टा पड़ गया है।

सोशल मीडिया पर उठी गिरफ्तारी की मांग

इन वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग भड़क उठे हैं। कई यूज़र्स ने हिमाचल पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। एक यूजर ने लिखा कि अगर कोई चांटा मार दे तो बोलोगे कि पर्यटकों पर हमला हो गया। एक और कमेंट आया कि किसी की वेशभूषा और रोज़ी-रोटी का मज़ाक बनाना अब 'टैलेंट' बन गया है क्या?

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: ट्रैफिक ने बर्बाद की सालों की मेहनत, भर्ती परीक्षा में 5 मिनट की देरी पर नहीं मिली एंट्री

 

कई यूज़र्स ने लिखा कि वीडियो में दिख रहे लोग हिमाचल के नहीं हैं। भुट्टा बेचने वाला और बूट पॉलिश करवाने वाला व्यक्ति बिहार या यूपी के लगते हैं। फिर भी पुनीत ने इन्हें हिमाचली गरीब बताकर प्रदेश की छवि धूमिल करने की कोशिश की।

हिमाचल को 'गरीब' कहने वालों को आंकड़ों से मिला जवाब

हिमाचल प्रदेश सरकार की आर्थिक समीक्षा 2024-25 के अनुसार प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय 2,57,212 है, जो राष्ट्रीय औसत 2.28 लाख से अधिक है। ऐसे में बहुत गरीबी है यहां जैसे शब्दों को स्थानीय लोग अपनी अस्मिता पर हमला मान रहे हैं।

कौन है पुनीत सुपरस्टार?

पुनीत कुमार बिहार का रहने वाला सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है। वह अपने ऊटपटांग रैंट और अजीब हरकतों के लिए फेमस है। बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में उसे शामिल किया गया था लेकिन महज़ 24 घंटे में ही घर से बाहर कर दिया गया।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख