#विविध
August 12, 2025
हिमाचल : लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह मची तबाही, गाड़ियां मलबे में दबीं- लोग फंसे
कई जगह भूस्खलन और पेड़ गिरने से सड़कें बंद
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में मानसून का कहर एक बार फिर देखने को मिला। सोमवार रातभर हुई तेज बारिश ने कई क्षेत्रों में तबाही मचा दी। भूस्खलन और पेड़ गिरने की घटनाओं से जनजीवन प्रभावित हुआ। चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर मंडी के जोगनी मोड़ और कैंची मोड़ के पास मलबा आने से सड़क पूरी रात बंद रही। सुबह 8:30 बजे तक राहत टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों स्थानों पर वन-वे यातायात बहाल किया।
राजधानी शिमला के कई इलाकों में लैंडस्लाइड और पेड़ गिरने से चार से अधिक गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं। कुछ घरों को भी नुकसान पहुंचा है। ISBT के पास पांजली में एक बड़ा पेड़ गिरकर कार और घर के गेट व आंगन को क्षतिग्रस्त कर गया। टूटीकंडी, विकासनगर और अन्य क्षेत्रों में भी वाहनों पर मलबा गिरा।
यह भी पढ़ें : BCS मामले में बड़े खुलासे- सीरियल देख बनाया था किडनैपिंग का प्लान, छात्रों को खिलाया था पिज्जा
मौसम विभाग ने मंगलवार को कांगड़ा और मंडी जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बुधवार को (13 अगस्त) कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में ऑरेंज अलर्ट रहेगा, जबकि 14 अगस्त को कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। बाकी जिलों के लिए यलो अलर्ट है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट जारी- सामान्य से अधिक बरस रहे बादल, बढ़ी चिंता
15 अगस्त को मानसून कमजोर पड़ेगा, और केवल शिमला व कुल्लू में यलो अलर्ट रहेगा। 16 और 17 अगस्त को बारिश में और कमी आने की संभावना है।
मानसून सीजन में इस साल अब तक सामान्य से 10% अधिक वर्षा हुई है। 20 जून से 11 जुलाई के बीच जहां औसतन 463.7 मिमी बारिश होती है, इस बार 509.5 मिमी दर्ज की गई है।