#विविध

April 3, 2025

बॉर्डर पर ड्रग्स माफिया को मिलकर पकड़ेगी हिमाचल-हरियाणा पुलिस, बैठक में बनी रणनीति

हिमाचल के सोलन, बद्दी, परवाणू पर रहेगी कड़ी नजर

शेयर करें:

himachal news

शिमला। हिमाचल प्रदेश से लगते बॉर्डर पर ड्रग्स और माइनिंग माफिया को मिलकर पकड़ने के लिए राज्य की पुलिस ने हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रणनीति बनाई है। गुरुवार को कालका में दोनों प्रदेशों के पुलिस की बैठक में इस पर सहमति बनी है। अब दोनों प्रदेशों की पुलिस ड्रग माफिया, माइनिंग माफिया और तस्करी जैसे अपराधों के आरोपियों को संयुक्त अभियान चलाकर पकड़ने का काम करेंगी।

मजदूरों में कुछ ड्रग पैडलर भी शामिल

दरअसल, हिमाचल प्रदेश के सोलन, बद्दी और परवाणू से बड़ी संख्या में मजदूर काम के सिलसिले में दोनों राज्यों के बीच आना-जाना करते हैं। इनकी पहुंच हरियाणा के कालका समेत आसपास के दूसरे इलाकों तक होती है।

यह भी पढ़ें : पेट्रोल पंप पर बिक रहा चिट्टा, मालिक ही निकला स्मगलर- हुआ गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने चिट्टा तस्करों के खिलाफ की कार्रवाइयों की जांच में पाया है कि इनमें से कुछ मजदूर ड्रग पैडलिंग का भी काम करते हैं।

चिट्टा बेचकर बॉर्डर क्रॉस करते हैं

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इनमें से अधिकांश हिमाचल में चिट्टा बेचकर बॉर्डर क्रॉस कर हरियाणा में पहुंच जाते हैं। इस रैकेट को तोड़ने के लिए ही हिमाचल पुलिस ने हरियाणा पुलिस के साथ बॉर्डर की चौकस निगरानी और सूचनाओं के आदान-प्रदान करने की रणनीति बनाई है। खासकर कालका और पिंजौर इलाके पर हिमाचल पुलिस अब और बारीकी से नजर रख सकेगी।

माइनिंग माफिया पर भी होगी नजर

इसी तरह माइनिंग माफिया पर भी दोनों प्रदेशों की पुलिस नजर रखेगी, जो हिमाचल प्रदेश की नदियों से अवैध खनन कर हरियाणा जाकर गिट्टी, बजरी और रेत को बेच देते हैं। गुरुवार की बैठक में दोनों प्रदेशों की पुलिस ने संयुक्त रणनीति साझा करने के साथ खुफिया सूचनाओं के आदान-प्रदान पर भी सहमति जताई है।

यह भी पढ़ें : 5 अप्रैल को शिमला लौटते ही कैबिनेट की बैठक लेंगे CM सुक्खू, इन अहम फैसलों की उम्मीद

कानून से बचने के लिए हिमाचल में पनाह

बैठक में रंगदारी के मामलों पर भी चर्चा हुई। जबरन वसूली का यह रैकेट हरियाणा से ऑपरेट होता है और आरोपी कानून के शिकंजे से बचने के लिए हिमाचल प्रदेश आ जाते हैं। हिमाचल के बद्दी-बरोटीवाला और परवाणू क्षेत्र ऐसे अपराधियों की पानहगार बनकर उभर रहा है। हिमाचल पुलिस ने हरियाणा पुलिस की इस चिंता को देखते हुए दोनों क्षेत्रों पर कड़ी नजर रखने को सहमत हुई है।

बसों की संयुक्त चेकिंग

दोनों प्रदेशों की पुलिस ने उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर से आने वाली संदिग्ध बसों की संयुक्त रूप से चेकिंग का भी फैसला किया है। सूचना के आदान-प्रदान के लिए वॉट्सएप पर एक ग्रुप बनाने की भी बात है, ताकि दोनों राज्यों की पुलिस को अपराध और अपराधियों के बारे में तुरंत सूचना मिल सके। इसके अलावा अपराध में इस्तेमाल किए जाने वाले खुफिया रास्तों और उन गांवों के बारे में जानकारी साझा की गई है, जहां आरोपियों के सुरक्षित छिपने की आशंका अधिक है।

यह भी पढ़ें : भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर से खड़गे ने मांगा इस्तीफा, बोले- आरोप साबित करें

बैठक में मंदिर में चोरी और वाहन चोरी के मामलों में भी संयुक्त रूप से एक्शन लेने पर सहमति जताई गई है। हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल विधानसभा में कहा था कि राज्य में चिट्टा पाकिस्तान से पंजाब के फिरोजपुर के रास्ते पहुंच रहा है। हिमाचल और पंजाब के बीच हरियाणा पड़ता है और दोनों राज्यों के बीच पुलिस की यह साझेदारी ड्रग्स के नेटवर्क को खत्म करने में बेहद मददगार हो सकती है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख