#विविध
September 25, 2025
हिमाचल : बाढ़ प्रभावितों का हाल देख सुक्खू सरकार पर भड़के जयराम, बोले इनकी भी सुध लो
प्रभावित परिवारों के लिए विशेष राहत पैकेज तैयार किया जाए
शेयर करें:
लाहौल-स्पीति। हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार को लाहुल-स्पीति के आपदाग्रस्त क्षेत्रों के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रभावित गांवों का जायजा लिया, खेतों में जाकर किसानों से मुलाकात की और नुकसान का आकलन किया।
जयराम ठाकुर ने कहा कि आपदा ने लाहुल घाटी की तस्वीर पूरी तरह बदल दी है, यहां हर तरफ तबाही का मंजर है, लेकिन सरकार आंखें मूंदे बैठी है। उन्होंने सबसे पहले केलांग में आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात कर राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली।
किसानों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि गोभी और मटर की बंपर पैदावार इस बार लाहुल में किसानों की उम्मीदों को बढ़ा रही थी, लेकिन आपदा के चलते बंद पड़ी सड़कों ने उनकी मेहनत को मिट्टी में मिला दिया। उन्होंने खेतों का दौरा किया, जहां गोभी की फसल सड़ चुकी थी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सड़ी हुई फसल को जल्द साफ नहीं किया गया तो पूरे क्षेत्र में महामारी फैल सकती है।
जयराम ठाकुर ने अपने दौरे में पेशाशिन, कोकसर, सिस्सू, तेलिंग, ट्रिलिंग, यांगला, गोंदला, तांदी संगम घाट, लिंडूर, जालमा, हालिंग, जसरत, जोबरांग, मयारड़ वैली, तिंगरेट और उदयपुर वैली का भी दौरा किया। हर जगह किसानों, बागवानों और स्थानीय लोगों ने उन्हें अपने दुख-दर्द सुनाए।
उन्होंने बताया कि लिंडूर गांव धंस रहा है और यहां कई घर खतरे की जद में आ चुके हैं। वहीं, हालिंग गांव में 45 परिवारों की जमीन बह चुकी है, जिससे ग्रामीणों का भविष्य अंधकार में डूब गया है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि ऐसी विकट परिस्थितियों में सरकार का चुप्पी साध लेना शर्मनाक है। उन्होंने मांग की कि प्रभावित परिवारों के लिए विशेष राहत पैकेज तैयार किया जाए और किसानों को उनकी बर्बाद हुई फसल का उचित मुआवजा मिले। साथ ही, उन्होंने सड़कों की बहाली और स्वास्थ्य सेवाओं को तत्काल मजबूत करने की आवश्यकता बताई।
दौरे के दौरान जयराम ठाकुर ने लाहुल घाटी के आराध्य देव राजा घेपन जी के दर्शन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना भी की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने दोहराया कि जनता कठिनाई में है और विपक्ष हर कदम पर उनके साथ खड़ा रहेगा, लेकिन सरकार को भी अपने कर्तव्य निभाने होंगे।