#हादसा

September 25, 2025

हिमाचल : 20 KM दूर मिली अमित की देह, दो सगे भाई अभी भी नदी में लापता- खबर सुन दादा बेहोश

ग्रामीणों के साथ देवता की पालकी लेकर लौट रहे थे तीनों युवक

शेयर करें:

Himachal Sirmaur News

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में मंगलवार को हुआ दर्दनाक हादसा अब पूरे शिलाई क्षेत्र में शोक की लहर छोड़ गया है। यमुना नदी में डूबे तीन युवकों में से एक का शव बुधवार बरामद कर लिया गया, जबकि दो अन्य की तलाश अब भी जारी है।

एक का मिला शव

नदी में तेज बहाव और बढ़े जलस्तर के कारण सर्च ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं। गोताखोरों की टीम ने अमित का शव घटनस्थल से करीब 20 किलोमीटर दूर बरामद किया है। जबकि, दो सगे भाई अभी भी नदी में लापता है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के पड़ोस में भी Gen-Z प्रोटेस्ट: BJP ऑफिस स्वाहा - जानें क्या है मांग

नहाने उतरे थे युवक

मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे शिलाई क्षेत्र के तीन युवक-अमित (23), कमलेश (22) और रजनीश (20 पांवटा साहिब के यमुना घाट पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सबसे पहले अमित नदी में नहाने उतरा, लेकिन अचानक गहरे पानी और तेज बहाव में फंसकर डूबने लगा।

सगे भाई बचाने के लिए कूदे

अमित को बचाने के लिए उसके दोस्त कमलेश और रजनीश, जो आपस में सगे भाई हैं, भी नदी में कूद पड़े। लेकिन तेज धारा तीनों को बहा ले गई। लोगों ने काफी देर तक तीनों को पानी में तैरते और संघर्ष करते देखा, लेकिन कुछ ही देर में वे आंखों से ओझल हो गए।

यह भी पढ़ें : हिमाचल का युवा SDM अंडरग्राउंड! ताइक्वांडो खिलाड़ी के साथ दफ्तर में किया मुंह काला, वीडियो भी बनाई

बरामद हुआ अमित का शव

बुधवार सुबह राहत एवं बचाव टीमों को सफलता मिली और अमित का शव बरामद कर लिया गया। हालांकि, कमलेश और रजनीश का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। लापता युवकों को ढूंढने में टीमें जुटी हुई हैं।

 

SHO पांवटा साहिब देवी सिंह नेगी ने बताया कि लापता युवकों की तलाश के लिए NDRF टीम और स्थानीय गोताखोर लगातार जुटे हुए हैं। मंगलवार देर शाम ही NDRF की टीम मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन तेज बहाव के कारण तलाश अभियान में दिक्कत आई। बुधवार को सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल की महिला पुलिस अधिकारी का आरोप : कांस्टेबल ने हाथ पकड़कर बोला- स्टार उतार दूंगा

परिवार और गांव में मातम

हादसे की खबर जैसे ही घर पहुंची, माहौल गमगीन हो गया। कमलेश और रजनीश के दादा पोतों के डूबने की खबर सुनकर बेहोश हो गए। परिवार के लोग रो-रोकर बेसुध हैं और पूरे गांव में शोक की लहर है।

देवता की पालकी लेकर लौट रहे थे तीनों युवक

तीनों युवक अपने कुल देवता के स्नान के लिए हरिद्वार गए थे और सोमवार शाम को ही लौटे थे। मंगलवार सुबह ही यह हादसा हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि वे खुशियों के साथ लौटे थे, लेकिन अब परिवारों पर गहरा दुख टूट पड़ा है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख