#विविध
November 24, 2025
Ind vs SA T20 Match: टेक्नोलॉजी से ज्यादा HPCA को इंद्रुनाग देवता पर भरोसा; मांगी मन्नत
बारिश के देवता इंद्रुनाग मंदिर में एचपीसीए अधिकारियों ने करवाया हवन, कन्या पूजन
शेयर करें:

धर्मशाला। दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियमों में शुमार हिमाचल प्रदेश के धौलाधार में बने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 14 दिसंबर को होने वाला भारतदृदक्षिण अफ्रीका का टी-20 फाइनल मुकाबला अब बस कुछ ही दिनों दूर है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल अभी भी आसमान में तैर रहा है.. क्या मौसम साथ देगा?
हिमालय की गोद में बसे इस खूबसूरत मैदान में बादलों की चाल अक्सर खेल बदल देती है, इसलिए HPCA ने एक बार फिर भरोसा टेक्नोलॉजी या मौसम विभाग के पूर्वानुमानों पर नहीं, बल्कि इंद्रू नाग देवता की कृपा पर जताया है। बड़े मुकाबले से पहले खनियारा स्थित प्राचीन इंद्रुनाग मंदिर में HPCA अधिकारियों की विशेष पूजा-अर्चना न सिर्फ परंपरा है, बल्कि इस उम्मीद का प्रतीक भी कि 14 दिसंबर को बारिश नहीं, बल्कि क्रिकेट ही बरसेगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस की नाक के नीचे से फरार हो रहे कैदी : उठने लगे कई सवाल, कौन देगा जवाब?
दरअसल धर्मशाला के खनियारा में स्थित इंद्रुनाग देवता को बारिश का देवता माना जाता है। स्थानीय मान्यता है कि उनके आशीर्वाद से मौसम शांत रहता है और बड़े आयोजन सफल होते हैं। जिसका कई बार प्रत्यक्ष रूप से प्रमाण भी देखने को मिल चुका है। इसी विश्वास के चलते एचपीसीए हर बड़े मैच से पहले इंद्रुनाग मंदिर में पूजा करती है। एचपीसीए के अधिकारी मंदिर में हवन यज्ञ करवाते हैं और मैच के दौरान मौसम साफ रखने की मन्नत मांगते हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में एक और युवक हुआ लुटेरी दुल्हन का शिकार, शादी के 14 दिन बाद गहने-नगदी लेकर फरार
इसी कड़ी में 14 दिसंबर के मुकाबले के सफल आयोजन को लेकर भी एचपीसीए के अधिकारियों ने इंद्रू नाग मंदिर में पूजा अर्चना करवाई। रविवार को मंदिर मं हवन, कन्या पूजन और श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एचपीसीए सचिव अवनीश परमार सहित एसोसिएशन के कई अधिकारी, स्थानीय लोग और क्रिकेट प्रेमी शामिल हुए। सभी ने मिलकर इंद्रुनाग देवता से 14 दिसंबर को साफ मौसम और मैच के सफल संचालन की प्रार्थना की।
धर्मशाला में मैच को लेकर उत्साह चरम पर है। स्थानीय लोग कहते हैं कि एचपीसीए की यह परंपरा सिर्फ पूजा नहीं, बल्कि आस्था और विश्वास का प्रतीक है। सभी को उम्मीद है कि इस बार भी इंद्रुनाग देवता की कृपा से मुकाबला बिना बारिश की रुकावट के पूरा होगा। धर्मशाला में क्रिकेट फीवर लगातार बढ़ रहा है। टिकट बिक्री से लेकर होटल बुकिंग तक, तैयारियां जोरों पर हैं। अब फैंस की निगाहें सिर्फ एक बात पर 14 दिसंबर को आसमान साफ रहेगा या नहीं।