#अपराध

November 24, 2025

हिमाचल में एक और युवक हुआ लुटेरी दुल्हन का शिकार, शादी के 14 दिन बाद गहने-नगदी लेकर फरार

बिचौलिये ने शादी करवाने के लिए थे 1.60 लाख रुपए

शेयर करें:

Una Bride News.jpg

ऊना। हिमाचल प्रदेश में लुटेरी दुल्हनों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांगड़ा ज़िले में इस कुख्यात गैंग को पुलिस भले ही सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी हो, लेकिन ऐसा लगता है कि इसके नेटवर्क का सफाया अभी बाकी है। कांगड़ा के नगरोटा में अभी कुछ दिन पहले पुलिस ने दो लुटेरी दुल्हनों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया था, लेकिन अब इस कार्रवाई के कुछ दिन बाद ही ऊना जिले से ऐसी ही एक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है।

शादी के 15 दिन फरार हुई दुल्हन

ऊना जिला के अंब में शादी के मात्र 14 दिन बाद ही एक दुल्हन घर से नगदी और गहने लेकर रातों रात फरार हो गई है। ऊना जिला से सामने आए इस मामले ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर यह गैंग कितना बड़ा है और इसके सदस्य प्रदेश में किस.किस रूप में सक्रिय हैं। ताजा मामला ऊना जिला के उपमंडल बंगाणा से सामने आया है। यहां एक युवक की नई नवेली दुल्हन शादी के महज 14 दिन बाद रातों रात गहने और नगदी लेकर फरार हो गई है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस की नाक के नीचे से फरार हो रहे कैदी : उठने लगे कई सवाल, कौन देगा जवाब?

9 नवंबर को हुई थी शादी

उपमंडल बंगाणा के थानाकलां निवासी विनय कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि 9 नवंबर 2025 को उसकी शादी कशिश नाम की युवती से हुई थी। कशिश मूल रूप से रत्नपुरी, जिला बरेली उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। शादी के बाद सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन कुछ ही दिनों में उसकी हरकतें संदिग्ध होने लगीं। शिकायत के अनुसार 22 नवंबर की रात करीब सवा आठ बजे उसकी पत्नी अचानक घर से 50 हजार रुपये नगद और सोने.चांदी के जेवर लेकर गायब हो गई। परिवार ने आसपास तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।

यह भी पढ़ें : गोलू से मिलने पहुंचे सांसद अनुराग : बातचीत कर हुए भावुक, हर संभव मदद देने का किया वादा

बिचौलिये ने शादी करवाने को लिए थे 1.60 लाख रुपये 

पीड़ित युवक विनय ने बताया कि उसकी यह शादी स्थानीय बिचौलिये सुरेंद्र मोहन उर्फ शैंटी और उसके साथियों ने करवायी थी, जिसके बदले में सुरेंद्र ने उससे  1.60 लाख रुपये लिए थे। युवक का आरोप है कि शुरू से ही लड़की पक्ष के लोग और बिचौलिया संदिग्ध गतिविधियों में शामिल थे। लेकिन घर में शादी और खुशी के माहौल के बीच किसी ने भी इस बात पर ध्यान नहीं दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज, अधिकारियों को आज ही उठानी पड़ेगी चुनाव सामग्री

पीड़ित युवक ने लगाई गुहार

विनय के मुताबिक शादी के दिन लड़की पक्ष के साथ कुछ ऐसे लोग आए थे जिनका व्यवहार असामान्य और संदिग्ध था। उसने इस्माईल, रोहित, अनूप, सोहन सिंह सरदार सहित कई लोगों के नाम पुलिस को सौंपते हुए संदेह जताया कि यह सभी किसी संगठित गिरोह का हिस्सा हो सकते हैं। युवक ने पुलिस ने न्याय की गुहार लगाई है और मांग की है कि उसकी दुल्हन और उसके साथियों का पर्दाफाश कर उन्हें जेल में डाला जाए, ताकि वह किसी और का घर बर्बाद ना कर सकें।

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिसकर्मियों को 24*7 रहना होगा एक्टिव : नहीं तो SP's की 'क्लास' लगाएंगे DGP साहब

क्या बोले थाना प्रभारी

वहीं युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी रोहित चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत मिलने के बाद आगामी जांच शुरू की जा रही है। आरोपियों को पकड़ने के लिए बिचौलिये से पूछताछ की जाएगी। थान प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि शादी जैसे फैसले लेने से पहले एक बार लड़की पक्ष के बारे में पूरी जांच कर लें।

कांगड़ा में पकड़ा गया गिरोह

बता दें कि अभी हाल ही में कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां पुलिस ने ऐसे ही एक लुटेरी दुल्हन के गैंग को पकड़ा था। जिसमें दो लड़कियां जो दुल्हन बनकर युवकों से शादी करती थी, और फिर गहने और नगदी लेकर फरार हो जाती थी। इन दोनों युवतियों के अलावा पुलिस ने तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया था। इस लुटेरी दुल्हन गैंग के गिरफ्तार होने से अनुमान लगाया जा रहा था कि अब इस गैंग का सफाया हो गया है, लेकिन अब ऊना से सामने आए मामले ने एक बार फिर पुलिस की चिंता को बढ़ा दिया है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख