#विविध
April 19, 2025
हिमाचल: बेकरी चलाने वाले की 39 रूपए से बदली किस्मत, MY 11 CIRCLE पर जीती SUV और 15 लाख राशि
15 लाख और SUV जीतकर बना फैंटेसी क्रिकेट का स्टार
शेयर करें:
मंडी : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के कोटली उपमंडल में रहने वाले पवन कुमार ने फैंटेसी क्रिकेट की दुनिया में बड़ा नाम कमा लिया है। अपनी सूझ-बूझ और क्रिकेट की समझ का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए उन्होंने महज ₹39 की एंट्री के साथ एक ऑनलाइन गेम में हिस्सा लिया और जीता ₹15 लाख नकद इनाम के साथ एक शानदार SUV कार।
पेशे से एक केक शॉप के मालिक पवन कुमार कोटली में "नन्ही बेकर" नाम से अपनी छोटी सी दुकान चलाते हैं। हालांकि, उनकी किस्मत ने करवट तब ली जब उन्होंने "My11Circle" नामक क्रिकेट फैंटेसी ऐप पर मुंबई और हैदराबाद के बीच खेले गए IPL मुकाबले में एक टीम बनाई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: ज्वाला माता मंदिर के पास खाई में गिरी JCB मशीन, 4 लोग थे सवार- 2 ही बच पाए
उनके द्वारा बनाई गई टीम ने उस मैच में पहला स्थान हासिल किया और रातों-रात लखपति बन गया।
पवन ने बताया कि वे पिछले 2 से 3 वर्षों से फैंटेसी ऐप्स पर अपनी किस्मत आजमा रहे थे, लेकिन अब जाकर उन्हें इतनी बड़ी जीत मिली है। इस जीत से न केवल उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, बल्कि उनका आत्मविश्वास भी काफी बढ़ा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल दोस्तों के साथ घूमने आया पर्यटक 500 फीट खाई में गिरा, नहीं बच पाया
इस उपलब्धि ने पवन को कोटली क्षेत्र में चर्चित बना दिया है और स्थानीय लोग भी उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। बहरहाल, स्थानीय लोगों का मानना है कि, यह सफलता इस बात का प्रतीक है कि मेहनत, धैर्य और सही रणनीति से किस्मत कभी भी बदल सकती है, फिर चाहे आप एक छोटी सी दुकान चलाते हों या बड़े सपनों के पीछे दौड़ रहे हों।