#हादसा

April 19, 2025

हिमाचल दोस्तों के साथ घूमने आया पर्यटक 500 फीट खाई में गिरा, नहीं बच पाया

दिल्ली के पर्यटक की खाई में गिरने से गई जा*न

शेयर करें:

himachal news

किन्नौर। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां घूमने आए दिल्ली निवासी एक युवक की रोला ढांक की खाई में गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय दिवेश मान पुत्र प्रेम कुमार, निवासी अशोक विहार, दिल्ली के रूप में हुई है। यह हादसा शुक्रवार शाम करीब 4 बजे उस समय हुआ जब दिवेश रोला ढांक क्षेत्र में प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले रहे थे।

150 मीटर गहरी खाई में गिरा दिवेश

जानकारी के अनुसार, दिवेश मान कल्पा के एक निजी होटल में ठहरे थे, शुक्रवार को स्थानीय टैक्सी से रोधी गांव के पास स्थित रोला ढांक नामक स्थान पर घूमने के लिए पहुंचे। टैक्सी चालक फूल सिंह चौहान के अनुसार, पर्यटक काफी देर तक वापस नहीं लौटा, जिससे चिंतित होकर उन्होंने उसे फोन पर संपर्क करने की कोशिश की।

 

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: निर्माणाधीन शिमला फ्लाईओवर से गिरे 4 मजदूर, मची चीख पुकार

 

जब कोई जवाब नहीं मिला तो चालक स्वयं घटनास्थल पर गया, जहां नजर पड़ने पर देखा कि दिवेश लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया था।

3 घंटे की मशक्कत के बाद खाई से निकाला

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना प्रभारी प्रवीन, एएसआई राकेश और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम मौके पर पहुंची। खाई की गहराई और दुर्गम स्थल के चलते शव निकालने में लगभग तीन घंटे का समय लगा। राहत कार्य पूरा होने के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है।

सभी पहलुओं की हो रही पड़ताल

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और टैक्सी चालक से भी पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के सभी पहलुओं को खंगाला जा सके। हालांकि अभी तक किसी तरह की साजिश या संदेहजनक गतिविधि की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन रोला ढांक की पृष्ठभूमि को देखते हुए पुलिस सतर्कता बरत रही है।

रोला ढांक: एक खतरनाक पर्यटक स्थल

यह घटना एक बार फिर रोला ढांक की खतरनाक छवि को उजागर करती है। यह इलाका ‘सुसाइड प्वाइंट’ के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि यहां से कई लोगों द्वारा आत्महत्या करने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में थमा वेतन और भत्तों का पहिया, केंद्र ने घटाया फंड- कटौती की चपेट में मनरेगा कर्मी

 

इसके अलावा, एक मामले में किसी को खाई में धक्का देकर हत्या करने का मामला भी चर्चा में रहा था। प्रशासन द्वारा खाई के किनारे बैरिकेड्स और रेलिंग लगाने के बावजूद ऐसी घटनाएं रुक नहीं रही हैं।

पर्यटकों से सतर्कता की अपील

प्रशासन और पुलिस की ओर से पर्यटकों से अपील की गई है कि वे इस प्रकार के खतरनाक स्थलों पर सावधानी बरतें और अकेले जाने से बचें। पहाड़ी इलाकों में संतुलन खोना आम बात है और एक छोटी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। बहरहाल, यह हादसा एक चेतावनी है कि सुंदरता से भरे पहाड़ों की गोद में भी खतरे छिपे हो सकते हैं और ऐसे स्थानों पर सुरक्षा मानकों का पालन करना बेहद जरूरी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख