#विविध
February 28, 2025
हिमाचल में बड़ी आफत की चेतावनी- अगले 3 घंटे घर से ना निकलें, अलर्ट जारी
भारी बारिश के बाद मलबा आने से दबी गाड़ियां
शेयर करें:
कुल्लू/ शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग (IMD) ने अगले तीन घंटे के लिए भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। लाहौल-स्पीति और किन्नौर में आज शाम 5 बजे तक भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है, जबकि चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान इन क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर लैंडस्लाइड भी हो सकते हैं, जिससे सड़क यातायात प्रभावित हो सकता है। मौसम विभाग ने लोगों से इन क्षेत्रों में यात्रा करने से बचने और पूरी तरह से सतर्क रहने की सलाह दी है।
बीते तीन दिनों से हो रही लगातार बर्फबारी के बाद, लाहौल स्पीति जिला शेष दुनिया से पूरी तरह कट चुका है। लाहौल स्पीति के साथ-साथ चंबा के पांगी और किन्नौर जिले के अधिकांश क्षेत्रों में सड़कें बंद हो चुकी हैं, जिससे इन जिलों का मुख्यालय और प्रदेश से संपर्क टूट गया है। बर्फबारी के कारण इन इलाकों में जीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है।
यह भी पढ़ें : 4 जिलों के स्कूलों में छुट्टी- कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट, फ्रेश स्नोफॉल देख गदगद हुए बागवान
प्रदेश के कुल्लू जिले में बीते 2 दिन से लगातार बारिश के चलते शुक्रवार को बाढ़ की स्थिति और बिगड़ गई है। कुल्लू में बादल फटने से भूतनाथ पुल के पास नाले में जोरदार बहाव से कई गाड़ियां बह गईं। शहर के गांधीनगर इलाके में भी कई वाहनों के बह जाने की सूचना है। उधर, कांगड़ा जिले के बड़ा भंगाल में बादल फटने से कुछ गाड़ियां बह गई हैं। भुंतर में सब्जी मंडी बाढ़ के पानी में डूब गई है। यही हाल धर्मशाला और कांगड़ा का भी है।
लारजी डैम से बड़ी मात्रा में पानी छोड़ गया है। बरोट और मंडी के पंडोह डैम से भी पानी छोड़ा गया है। पंडोह डैम के फ्लड गेट खोल दिए गए हैं, जिससे ब्यास नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में जल तांडव: 4 लोग घायल, घरों में घुसा पानी- 444 सड़कें बंद, जगह-जगह लैंडस्लाइड
लारजी डैम से 9 हजार क्यूसिक पानी लगातार पंडोह डैम में आ रहा है, जिसके चलते एहतियात के तौर पर एक फ्लड गेट खोल दिया गया है। इस समय डैम से करीब 7 हजार क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है। जलस्तर बढ़ने से मंडी और आसपास के क्षेत्रों में खतरा बना हुआ है।
हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति, चंबा- पांगी और किन्नौर जिला के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के कारण सड़कें बंद होने से शेष दुनिया से संपर्क कट गया है। बीते 24 घंटे में सात जिलों में फ्रेश स्नोफॉल हुआ है।
यह भी पढ़ें : 4 जिलों के स्कूलों में छुट्टी- कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट, फ्रेश स्नोफॉल देख गदगद हुए बागवान
लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिला के ऊंचे क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी हुई है। किन्नौर कुल्लू और कांगड़ा और चंबा जिले में कुछ जगह पर नुकसान की खबरें हैं। सबसे अधिक बारिश भी इन्हीं तीन जिलों में हुई है।
चंबा के पांगी, भरमौर, किन्नौर के ऊंचे क्षेत्रों में भी डेढ़ से दो फीट स्नोफॉल हो चुका है। रोहतांग दर्रा में चार फीट, कोकसर व अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल पर ढाई फीट, अटल टनल के साउथ पोर्टल पर दो फीट से अधिक बर्फबारी हुई है। उधर, भारी बर्फबारी के बाद यातायात व्यवस्था ठप होने के बाद लाहौल स्पीति जिला और पांगी के स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई हैं। प्रदेश में 250 से ज्यादा सड़कें और 350 से अधिक बिजली के ट्रांसफॉर्मर ठप हो गए हैं।