#विविध

December 28, 2025

सुलझ सकता है IGMC विवाद : देर रात बंद कमरे में हुई बैठक, अब CM के पाले में गेंद IGMC

दोनों पक्षों ने रखी अपनी-अपनी बात

शेयर करें:

Doctor Patient Dispute

शिमला। हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान आईजीएमसी शिमला में डॉक्टर–मरीज विवाद को लेकर चल रही खींचतान अब सुलझने की दिशा में बढ़ता नजर आ रहा है। बीती देर रात इस मामले को लेकर आईजीएमसी प्रशासन, SAMDCOT और डॉक्टर राघव व उनकी मां के बीच बंद कमरे में लंबी बातचीत हुई। यह बैठक रात करीब दो बजे तक चली, जिसमें पूरे घटनाक्रम पर विस्तार से चर्चा की गई।

दोनों पक्षों ने रखी अपनी-अपनी बात

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बातचीत के दौरान डॉ. राघव ने यह स्वीकार किया कि उनसे कुछ स्तर पर गलती हुई है, लेकिन उनका यह भी कहना रहा कि पूरे मामले में मरीज पक्ष की भूमिका को नजरअंदाज कर केवल डॉक्टर के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें : 7 दिन के अंदर हिमाचल में एक और से*क्स रैकेट का भंडाफोड़ : 2 युवक अरेस्ट, 4 लड़कियां का रेस्क्यू

डॉ. राघव का तर्क था कि वायरल वीडियो के आधार पर बिना पूरी जांच के सीधे सेवा समाप्त करना उचित नहीं है। इसी बिंदु पर सबसे ज्यादा चर्चा हुई। बैठक में मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों और संगठन के प्रतिनिधियों ने दोनों पक्षों की बात सुनी और समाधान की दिशा में आगे बढ़ने के संकेत दिए।

RDA की ओर से मिले नरमी के संकेत

बताया जा रहा है कि, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दिल्ली दौरे से लौटने के बाद इस मामले में अगला अहम कदम उठाया जा सकता है। संभावना है कि मुख्यमंत्री स्वयं रेजिडेंट डॉक्टरों, आईजीएमसी प्रशासन और संबंधित पक्षों को बातचीत के लिए बुला सकते हैं। रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA) की ओर से भी नरमी के संकेत मिले हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : लड़की के साथ घर में हुआ गंदा काम, 47 वर्षीय आदमी ने किया प्रेग्नेंट- थाने पहुंची बुआ

RDA का कहना है कि यदि मुख्यमंत्री स्तर से निष्पक्ष जांच और संतुलित समाधान का आश्वासन मिलता है तो डॉक्टर हड़ताल समाप्त करने को तैयार हैं। RDA का मानना है कि डॉक्टरों की गरिमा और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर गंभीरता से विचार होना जरूरी है, ताकि भविष्य में ऐसे हालात दोबारा न बनें।

IGMC में जारी हैं सामान्य सेवाएं

इस पूरे घटनाक्रम के बाद आईजीएमसी में सेवाएं फिलहाल सामान्य रूप से जारी हैं और सभी की नजरें अब मुख्यमंत्री के अगले कदम पर टिकी हैं। माना जा रहा है कि सरकार की मध्यस्थता से यह विवाद जल्द सुलझ सकता है और अस्पताल में कामकाज पूरी तरह सामान्य हो जाएगा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख