#विविध
March 17, 2025
नादौन और देहरा को मिला 'डबल इंजन' वाला बजट, बाकी के लिए कुछ खास नहीं
सीएम ने अपनी और पत्नी के लिए सियासी जमीन मजबूत की
शेयर करें:
शिमला। सोमवार को हिमाचल विधानसभा में पेश अपने तीसरे बजट में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन और पत्नी के विधानसभा क्षेत्र देहरा के लिए तोहफों की बौछार की है। हिमाचल सरकार के 2025-26 के बजट में इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों को पर्यटन, ढांचागत विकास, स्वास्थ्य और शहरी विकास के क्षेत्र में बड़ी सौगातें मिली हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल पर 2025 के बजट से दोगुना कर्ज, हर जन्म ले रहा बच्चा 1.17 लाख का कर्जदार
बतौर वित्त मंत्री सीएम सुक्खू ने 58,514 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तुत किया। इसमें वर्ष 2025-26 में राजस्व प्राप्तियां 42,343 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है तथा कुल राजस्व व्यय 48,733 करोड़ रुपये अनुमानित है। इस प्रकार कुल राजस्व घाटा 6,390 करोड़ रुपये अनुमानित है। राजकोशीय घाटा 10,338 करोड़ रुपये अनुमानित है जोकि प्रदेश के सकल घरेलू उत्पाद का 4.04 प्रतिशत है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में इंटरकास्ट मैरिज पर सरकार देगी इतनी राशि- CM ने किया ऐलान
नादौन में एक वेलनेस सेंटर और रिवर राफ्टिंग सेंटर का तोहफा मिला है, जो वहां पर्यटन को बढ़ावा देने में मददगार साबित होगा। इसके अलावा सुक्खू सरकार ने बजट में वॉटर स्पोर्ट गतिविधियां शुरू करने का भी ऐलान किया है। इसके अलावा नादौन, इंदौरा, राजगढ़ और कंडाघाट को 8 नए फायर स्टेशनों की सौगात भी मिली है। इससे विधानसभा क्षेत्र की 60 पुरानी दमकलों को बदलने की मांग पूरी हो सकेगी। ये गाड़ियां 20 से 22 साल पुरानी हो चुकी हैं।
अकेले नादौन नगर परिषद को 25 लाख रुपए का आवंटन सोमवार के बजट में किया गया है। वहीं बाकी नई 14 नगर पंचायतों को नागरिक सुविधाओं के विस्तार के नाम पर 50 लाख रुपए आवंटित किए गए हैं।
सीएम सुक्खू के बजट में नादौन के लिए चौबीसों घंटे पानी की सप्लाई की योजना का ऐलान किया गया है। स्वास्थ्य सुविधाओं की नजर से देखें तो नादौन शहर में एक ब्लड स्टोरेज यूनिट की स्थापना का भी ऐलान किया गया है।
नादौन में शिक्षा सुविधाओं का विस्तार करने के लिए स्थानीय सीनियर सेकंडरी स्कूल को राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल में बदला जाएगा। इसके अलावा सुक्खू सरकार ने बजट में हमीरपुर की बाड़ा पंचायत में एक स्पाइस पार्क बनाने की भी घोषणा की है, जो पूर्ववर्ती यूपीए सरकार की योजना रही है। लेकिन बाद में उसे भाजपा की जयराम सरकार ने कूड़े के डिब्बे में डाल दिया था।
देहरा सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर का विधानसभा क्षेत्र है। सीएम के बजट में देहरा, ज्वालामुखी, जसवां और परागपुर में 43 करोड़ रुपए की लागत वाली पेयजल योजना का ऐलान किया गया है। बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिए कार्ला कोटला में 33 केवी का पावर स्टेशन, एक वेलनेस सेंटर की घोषणा हुई है। देहरा में पॉन्ग डैम के लगते इलाके, नगरोटा सूरियां और खब्बल को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने, रोजगार पैदा करने और पर्यटकों की संख्या बढ़ाने की घोषणा की गई है।