#विविध

May 9, 2025

BSF ने सांबा में घुसपैठ कर रहे 7 आतंकियों को किया ढेर; हिमाचल सीमा पर बढ़ाई चौकसी

बीएसएफ ने जैश-ए-मोहम्मद के सात आतंकी किए ढेर

शेयर करें:

BSF Jammu

जम्मू/ चंबा। भारत लगातार पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को धवस्त कर रहा है। भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से सीमा पार से गोलीबारी की जा रही है। इसी गोलीबारी के बीच कुछ आतंकियों ने भारत की सीमा में प्रवेश करने का प्रयास किया। लेकिन आतंकी घुसपैठियों के इस मंसूबे को भी भारत के जाबांज जवानों ने नाकाम कर दिया और जैश.ए.मोहम्मद के सात आतंकियों को मार गिराया। हालांकि अभी तक इसकी किसी ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

सांबा जिला में सीमा पार करने का कर रहे थे प्रयास

दरअसल बीती रात को जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में पाकिस्तान सीमा से कुछ आतंकीयों ने भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास किया। यह आतंकी पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलीबारी की आड़ में भारत की सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन सांबा में तैनात सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ के जवानों ने उनकी इस घुसपैठ को नाकाम कर दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द- अस्पतालों को 24 घंटे तैयार रखने के मिले निर्देश

सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी सेना की भारतीय ठिकानों पर गोलाबारी के बीच स्वचालित हथियारों से लैस आतंकी सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र की तरफ बढ़ने लगे। जिन्हें सीमा सुरक्षाबल के जवानों ने देख लिया था। बीएसएफ के जवानों ने आतंकियों की हर हरकत पर नजर रख पाकिस्तानी गोलाबारी का भी मुहंतोड़ जवाब दिया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में यहां गिरा नष्ट मिसाइल का टुकड़ा, पुलिस ने सील किया क्षेत्र; सेना को बुलाया

बीएसएफ जवानों ने किए ढेर

रात करीब 11:30 बजे आतंकियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा घुसने का प्रयास किया। जिस पर जवानों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों के घेरे में फंसे आतंकियों ने भी गोलीबारी शुरू कर दी। लेकिन सीमा सुरक्षाबल के जवानों ने करारा जवाब दिया और करीब 40 मिनट तक चली गोलीबारी में बीएसएफ के जवानों ने सात आतंकियों को मार गिराया। यह सभी आतंकी जैश.ए.मोहम्मद के सदस्य बताए जा रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें : भारत-पाक तनाव के बीच BCCI का बड़ा फैसला- अब नहीं होगा IPL का एक भी मैच

 

बीएसएफ ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर शुक्रवार तड़के एक पोस्ट में कहा, "बीएसएफ ने आठ मई 2025 को रात करीब 11:00 बजे जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास घुसपैठ के एक बड़े प्रयास को नाकाम कर दिया।"

जम्मू के साथ लगती चंबा सीमा पर तैनात की आईटीबीपी

वहीं हिमाचल के चंबा जिला के साथ लगती जम्मू की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। चंबा के सीमांत क्षेत्र में स्थित लंगेरा चेकपोस्ट और संघणी पुलिस चौकी में अब आईटीबीपी ने मोर्चा संभाल लिया है। यहां आईटीबीपी जवानों के साथ हिमाचल पुलिस बटालियन और स्थानीय पुलिस के जवान भी तैनात किए गए हैं। इस समय यहां पर आईटीबीपी के 20 से25 जवान सुरक्षा चौकियों में तैनात किए गए हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द- अस्पतालों को 24 घंटे तैयार रखने के मिले निर्देश

डीएसपी सलूणी रंजन शर्मा ने बताया कि सीमांत क्षेत्र की लंगेरा चेकपोस्ट और संघणी पुलिस चौकी में आईटीबीपी जवान तैनात किए गए हैं। आईटीबीपी, पुलिस बटालियन, थाने.चौकी में तैनात पुलिस जवान और एसपीओ सीमांत क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे हैं। बताया कि आवश्यकता पड़ने पर 5 से 10 आईटीबीपी के जवान सीमांत क्षेत्रों में बुलाए जा सकते हैं।

भारत पाक तनाव के बीच इन निर्देशों का करें पालन

भारत पाक तनाव को देखते हुए हिमाचल के भी कई शहरों में रात को ब्लैक आउट रखा गया। कांगड़ा जिला में पुलिस प्रशासन ने सभी पंचायत प्रधानों उपप्रधानों और सचिवों को निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों में कहा गया है कि तनाव को देखते हुए अपनी अपनी पंचायत के लोगों को अपने स्तर पर सतर्क रहने के निर्देश दें।

  • इसके अलावा सोलर लाइट्स के कनेक्शन फिलहाल के लिए काट दें। ताकि रात के समय पूर्णतय ब्लैक आउट हो सके।
  • घरों की लाइटें भी बंद रखें।
  • आम जनता को अपने-अपने घरों में एक मेडिकल कीट तैयार रखने के निर्देश दिए गए है।
  • मेडिकल कीट में कुछ दवाइयां, कपड़े टॉर्च, कुछ पैसे, पानी की बोतल आदि जरूरी सामान सुरक्षित तैयार रखें।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख