#विविध

December 23, 2025

हिमाचल : नौकरी की तलाश में निकली युवती नहीं लौटी घर, दर-दर भटक रहे माता-पिता

युवती के सही सलामत घर लौटने की प्रार्थना कर रहे परिजन

शेयर करें:

Chamba News

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से एक चिंताजनक खबर सामने आई है। यहां सलूणी के नाचनोटी की एक 23 वर्षीय युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। युवती घर से नौकरी की तलाश में निकली थी।

23 साल की लड़की लापता

बताया जा रहा है की युवती पिछले करीब एक महीने से लापता है। मगर उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पा रहा है। जवान बेटी के लापता होने से परिजन काफी परेशान हैं। बेटी की तलाश में परिजन दर-दर भटक रहे हैं। परिजन बेटी के सही-सलामत मिलने की कामना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में एक और मर्ड*र : मामूली बात पर बढ़ी बहस, युवक ने दूसरी मंजिल से फेंका नीचे

नौकरी की तलाश में निकली

परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी बीना (23) एक महीना पहले घर से नौकरी की तलाश में निकली थी। मगर इसके बाद से वह वापस घर नहीं लौटी। उसका फोन भी लगातार बंद आ रहा है।

नहीं मिल रहा कोई सुराग

परिजनों ने अपने स्तर पर उसे हर संभव जगह पर ढूंढा, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। परिजनों ने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज करवाई है। युवती की आखिरी लोकेशन नूरपुर बताई जा रही है। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : 11 साल पहले खोए मां-बाप, आंसुओं को बनाया ताकत; पूरा किया डॉक्टर बनने का सपना

तलाश में भटक रहा परिवार

बीना का अचानक इस तरह से गायब हो जाना पूरे परिवार के लिए गहरा सदमा बन गया है। मां-बाप सहित पूरा परिवार उसे ढूंढने में दिन-रात लगा है, लेकिन अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।

Chamba News

परिवार की करें मदद

बीना के माता-पिता ने लोगों से भावुक अपील करते हुए कहा है कि यदि किसी ने भी बीना को कहीं देखा हो या उसके बारे में कोई जानकारी हो, तो तुरंत उनके मोबाइल नंबर 7807892089 पर संपर्क करें। परिवार ने कहा है कि यह वक्त उनके लिए बेहद कठिन है और समाज के सहयोग के बिना वे अपने बेटी को ढूंढ नहीं सकते।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बड़ी बहन के नक्शे कदम पर चली अनन्या, डॉक्टर बन बढ़ाया शिक्षक पिता का मान

परिवार की करें मदद

परिजनों ने स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है और पुलिस भी हरसंभव प्रयास में जुटी है। वहीं स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीणों से अपील की है कि यदि वे आसपास या रास्तों में किसी को बीना दिखे , तो तुरंत पुलिस या परिवार को सूचित करें। आप सभी से निवेदन है कि इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं ताकि बीना जल्द ही अपने घर सकुशल लौट सके।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख