#रोजगार

January 1, 2026

सुक्खू सरकार नए साल में करेगी शिक्षकों की बंपर भर्ती, सरकारी स्कूलों को मिलेंगे 5450 टीचर

शिक्षा मंत्री के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश

शेयर करें:

Teacher Recruitment

शिमला। हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में वर्षों से चली आ रही शिक्षकों की कमी को दूर करने की दिशा में राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2026–27 से पहले प्रदेश भर के स्कूलों में करीब 5,450 नए शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया तेज कर दी है। इसके साथ ही प्रधानाचार्य और मुख्याध्यापक जैसे वरिष्ठ पदों पर लंबे समय से खाली चल रही सीटों को भी पदोन्नति के माध्यम से भरा जाएगा।

शिक्षा मंत्री के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि भर्ती और पदोन्नति की सभी प्रक्रियाओं में तेजी लाई जाए, ताकि नए सत्र की शुरुआत से पहले स्कूलों में शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।

 

यह भी पढ़ें: नए साल में नौकरियों की भरमार: सुक्खू सरकार 1522 योग प्रशिक्षकों की करेगी नियुक्ति; जानें वेतन

 

वर्तमान में प्रदेश के स्कूलों में प्रधानाचार्य के 825 पद रिक्त हैं। इन पदों को भरने के लिए शिक्षा सचिव राकेश कंवर की अध्यक्षता में एक विशेष समिति का गठन किया गया है। तय व्यवस्था के अनुसार 50 प्रतिशत पद मुख्याध्यापक वर्ग से और शेष 50 प्रतिशत प्रवक्ता वर्ग से पदोन्नति द्वारा भरे जाएंगे।

इन पदों को भरने की चल रही है प्रक्रिया

इसी तरह मुख्याध्यापक के 247 खाली पदों को भी पदोन्नति से भरने की प्रक्रिया जारी है। इसके अलावा केंद्र मुख्य शिक्षक (सीएचटी) और मुख्य शिक्षक (एचटी) के कुल 598 रिक्त पदों को मौजूदा नियमों के तहत पदोन्नति के माध्यम से भरा जाएगा, जिसमें सीएचटी के 218 और एचटी के 380 पद शामिल हैं। सी एंड वी कैडर में भी बड़ी संख्या में नियुक्तियां प्रस्तावित हैं।

 

यह भी पढ़ें: बीड़ी-सिगरेट पीने वालों को झटका, नए साल में तंबाकू उत्पादों पर बढ़ाया 40 फीसदी GST

 

शास्त्री के 737, भाषा अध्यापक के 31, कला अध्यापक के 339, पीईटी के 870, पंजाबी भाषा अध्यापक के 17 और अन्य भाषा अध्यापक के 13 पदों को भरने की प्रक्रिया चल रही है। हालांकि शास्त्री और पीईटी से जुड़े कुछ मामले सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय में लंबित होने के कारण इन पदों पर फिलहाल नियुक्तियां स्थगित हैं।

इन पदों पर भर्ती का मामला विचाराधीन

प्रवक्ता और टीजीटी स्तर पर भी बड़ी भर्ती की जा रही है। स्कूल न्यू प्रवक्ता के 658 पद सीधी भर्ती से और 400 पद पदोन्नति से भरे जा चुके हैं, जबकि शेष पदों को जल्द भरने की प्रक्रिया जारी है।

 

यह भी पढ़ें: नए साल की पहली सुबह ध*माके से दहला इलाका- पुलिस की नाक के नीचे हुई वारदात- जानें

 

प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा के पदों पर भर्ती का मामला विचाराधीन है, जिसे शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं टीजीटी के कुल 1,318 पद भरने का प्रस्ताव है, जिनमें टीजीटी (कला) के 510, टीजीटी (नॉन मेडिकल) के 538 और टीजीटी (मेडिकल) के 270 पद शामिल हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख