#रोजगार

January 28, 2025

हिमाचल में स्टाफ नर्स के भरे जाएंगे पद, एक क्लिक में यहां जानिए पूरी डिटेल

रोजगार कार्यलय में पंजीकृत होना चाहिए नाम

शेयर करें:

Staff Nurse Jobs Himachal

चंबा। हिमाचल प्रदेश में कई युवा नौकरी की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं। ऐसे में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। हिमाचल के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय द्वारा स्टाफ नर्स के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

स्टाफ नर्स की भर्ती

इस बात की जानकारी जिला रोजगार अधिकारी चंबा अरविंद चौहान ने दी है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय द्वारा स्टाफ नर्स के ये पद बैच वाइज भरे जाएंगे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल का लाल वीर पदक से सम्मानित, खुद की परवाह किए बिना बचाई थी कई जिंदगियां

कितने भरे जाएंगे पद?

हिमाचल स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय द्वारा स्टाफ नर्स के 16 पद भरे जाएंगे। यह सभी पद भूतपूर्व सैनिकों के परिवारों के लिए आरक्षित किए गए हैं। इसमें-

  • सामान्य वर्ग- 11
  • SC-2
  • OBC-2
  • ST-1

क्या रहेगी पात्रता?

इस भर्ती प्रकिया में सभी वर्गों के लिए अलग-अलग पात्रता तय की गई है। जैसे कि-

  • सामान्य वर्ग- दिसंबर 2014 तक के बैच के उम्मीदवार पात्र होंगे।
  • SC- दिसंबर 2015 तक के बैच के उम्मीदवार पात्र होंगे।
  • OBC- दिसंबर 2015 तक के बैच के उम्मीदवार पात्र होंगे।
  • ST- दिसंबर 2019 तक के बैच के उम्मीदवार पात्र होंगे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : महिला की तबीयत नहीं रहती थी ठीक, परेशान हो समाप्त किया जीवन

क्या रहेगी शैक्षणिक योग्यता?

इन पदों के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता भी निर्धारित की गई है। उम्मीदवार का GNM और BSC. नर्सिंग पास होना अनिवार्य है।

कब तक कर सकते हैं आवेदन?

इस भर्ती के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 29 जनवरी, बुधवार यानी कल तक अपना नाम संबंधित रोजगार कार्यालय में दर्ज करवा सकते हैं। वहीं, जिन उम्मीदवारों का नाम पहले से ही रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है- वो भी रोजगार कार्यालय में पंजीकरण का सत्यापन करवाना सुनिश्चित करें। जिला रोजगार अधिकारी चंबा अरविंद चौहान ने बताया कि ज्यादा जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार जिला रोजगार कार्यालय चंबा से संपर्क कर सकते हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख