#रोजगार
January 13, 2025
हिमाचल में डेवलपमेंट मैनेजर के पदों पर निकली भर्ती, यहां जाने डिटेल
लोहड़ी पर बेरोजगारों के लिए खुशखबरी
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश में विकास प्रबंधक के पदों पर भर्ती होने जा रही है। यह जानकारी क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला की अधिकारी सीमा गुप्ता द्वारा दी गई है। नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए इन पदों पर भर्ती काफी मददगार साबित होगी। क्योंकि इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को अच्छा पैकेज मिल सकता है।
क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला सीमा गुप्ता के अनुसार एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में चार डेवलपमेंट मैनेजर के पद और ग्रेजुएट सेल्स ट्रेनी के दो पदों पर भर्ती की जाएगी। यह भर्ती साक्षात्कार के माध्यम से होगी। जिसके लिए कंपनी अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लेगी और उनका चयन करेगी।
यह भी पढ़ें : HPBOSE ने घोषित किया आठ विषयों की टेट का परिणाम, 35 फीसदी ही हुए पास
क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इन पदों पर भर्ती के लिए कंपनी 16 जनवरी को साक्षात्कार लेगी। यह साक्षात्कार क्षेत्रीय रोजगार कार्यालयए यूएस क्लब शिमला में 16 जनवरी को सुबह 11 बजे आयोजित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के कांगड़ा जिला में दो स्थानीय अवकाश की घोषणा, जानें कब कब होंगे
कंपनी ने ग्रेजुएट सेल्स ट्रेनी के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता एमबीए निर्धारित की है। जबकि डेवलपमेंट मैनेजर पद के लिए एक्स सर्विसमैन योग्यता रखी गई।
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। इस इंटरव्यू में 21 से 55 साल की आयु तक के व्यक्ति साक्षात्कार में हिस्सा ले सकते है। जो इच्छुक उम्मीदवार इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हो। वे आवेदन कर सकते है।
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का नाम रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण होना चाहिए। जिसका नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं है, वह अभ्यर्थी संबंधित साइट में जाकर घर बैठे आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्हें सूचित किया जाता है कि अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों व रिज्यूम सहित निर्धारित स्थान पर पहुंचे।