मंडी। हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। ITI मंडी में एक कंपनी द्वारा साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। कंपनी साक्षात्कार से युवाओं का चयन करेगी। इस साक्षात्कार में युवकों के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड की युवतियां भी भाग ले सकती हैं।
कौन कंपनी, कहां होगा साक्षात्कार?
बता दें कि नाहर स्पिनिंग मिल्स लिमिटेड लालड़ू चंडीगढ़-अंबाला हाईवे (मोहाली) पंजाब की कंपनी राजकीय ITI मंडी में साक्षात्कार आयोजित करेगी। कंपनी द्वारा 19 जून, 2024 को सुबह 10 बजे कैंपस साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : नालागढ़ में केएल ठाकुर/लखविंदर-किसे चुनेगी भाजपा, कांग्रेस ढूंढ रही बावा का विकल्प
क्या रहेगी आयु सीमा
कैंपस साक्षात्कार में हिस्सा लेने आने वाले युवाओं की कंपनी ने उम्र निर्धारित की है। इन पदों के लिए 18 से 27 वर्ष तक के युवक भाग ले सकते हैं। संस्थान के प्रधानाचार्य इंजीनियर रविंद्र सिंह बनयाल ने बताया कि यह इंटरव्यू सिर्फ युवक अभ्यर्थियों के लिए होगा। मगर इसके इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड की युवतियां भी भाग ले सकती हैं।
क्या रहेगी शैक्षणिक योग्यता
इस साक्षात्कार में 10वीं, 12वीं, ITI पास या अपीयरिंग अभ्यर्थी (ट्रेड इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रीशियन, फीटर, वेल्डर के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में इन कर्मचारियों-पेंशनरों का बढ़ गया डीए, जानें कब से मिलेगा
कितना मिलेगा वेतन, रहने की सुविधा
चयनित होने वाले युवाओं को कंपनी द्वारा पहले छह महीने में 9,425 रुपए माह मानदेय दिया जाएगा। फिर छह महीने बाद 13 हजार प्रति माह पेमेंट के साथ पीएफ और ईएसआई बोनस भी दिया जाएगा। इतना ही नहीं चयनित हुए युवाओं को कंपनी की ओर से होस्टल सुविधा के साथ सब्सेडीज फूड भी दिया जाएगा।
क्या लाना होगा साथ
साक्षात्कर में भाग लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने साथ रिज्यूम और अपने सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी और ओरिजनल कॉपी लानी होगी। साथ ही,
.पैन कार्ड
.आधार कार्ड
.पासपोर्ट साइज फोटो
और बायोडाटा लाना अनिवार्य होगा।