#रोजगार

November 3, 2025

सुक्खू सरकार ने खोल दिया नौकरियों का पिटारा, इस विभाग में 300 पदों पर हो रही भर्ती

जल्द शुरू होने वाली 300 सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया

शेयर करें:

Govt Job News

शिमला। हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश की सुक्खू सरकार हिमाचल में 300 सरकारी पदों पर भर्ती करने जा रही है। यह सभी पद पंचायती राज विभाग में भरे जाएंगे। जिसकी फाइल वित विभाग के पास मंजूरी के लिए पहुंच गई है। वित विभाग से मंजूरी मिलते ही भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

300 पदों पर शुरू होगी भर्ती

दरअसल हिमाचल की सुक्खू सरकार ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में पंचायत सचिवों के 300 पदों को भरने जा रही है। सरकारी क्षेत्र में भर्ती निकलने से बेरोजगार युवाओं को भी बड़ी राहत मिली है। सरकार के इस फैसले से बेरोजगार काफी उत्साहित हैं। पंचायत सचिव के पद ग्रामीण प्रशासन की रीढ़ माने जाते हैं। ये अधिकारी पंचायत स्तर पर विकास योजनाओं, वित्तीय प्रबंधन और प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करते हैं।

यह भी पढ़ें : 47 साल का इंतजार खत्म- भारत ने जीता महिला वर्ल्ड कप, हिमाचल की रेणुका ने की जबरदस्त गेंदबाजी

पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त निदेशक केवल शर्मा ने बताया कि सरकार के दिशा.निर्देशों के अनुसार पंचायत सचिवों के 300 पद जॉब ट्रेनी के आधार पर भरे जाएंगे। भर्ती योजना वित्त विभाग को भेजी गई है और मंजूरी मिलते ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

जॉब ट्रेनी के रूप में होगी नियुक्ति

यह पहली बार होगा जब हिमाचल प्रदेश में पंचायत सचिवों की भर्ती जॉब ट्रेनी मॉडल पर की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को शुरुआती दो वर्षों तक प्रशिक्षण अवधि में काम करना होगा, जिसके बाद प्रदर्शन के आधार पर उन्हें नियमित किया जाएगा। फिलहाल विभाग इस बात पर विचार कर रहा है कि प्रशिक्षण अवधि में युवाओं को कितना मानदेय दिया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही यह मामला हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग को सौंपा जाएगा, जो चयन प्रक्रिया को पूरा करेगा।

 

यह भी पढ़ें : मंत्री विक्रमादित्य ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड- लंदन में होंगे सम्मानित, जानें पूरी खबर

प्रदेश में 899 पंचायत सचिवों के पद खाली

वर्तमान में प्रदेश के विभिन्न विकासखंडों में 899 पंचायत सचिवों के पद रिक्त हैं। कई क्षेत्रों में एक ही सचिव को दो से तीन पंचायतों का कार्यभार संभालना पड़ रहा है, जिससे कार्यप्रणाली प्रभावित हो रही है। ऐसे में 300 पदों पर भर्ती होने से पंचायतों के संचालन में सुगमता आएगी और ग्राम स्तर पर विकास कार्यों में तेजी आएगी।


यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप जीत की खुशी में CM सुक्खू का बड़ा ऐलान- रेणुका को 1 करोड़ से सम्मानित करेगी सरकार

बजट घोषणा के तहत शुरू हुई प्रक्रिया

पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में कहा था कि वर्ष 2025-26 के बजट अभिभाषण में पंचायत सचिवों की भर्ती की जो घोषणा की गई थी, उसी के तहत पहले चरण में 300 पदों को भरने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि विभाग आरएंडपी रूल्स (Recruitment and Promotion Rules) में कुछ संशोधन कर रहा है ताकि प्रक्रिया को जल्द और पारदर्शी ढंग से पूरा किया जा सके।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख