#रोजगार

February 17, 2025

Himachal Jobs: सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो इन 331 वैकेंसी को देखें, 10वीं पास होना जरूरी 

3 मार्च 2025 तक करना होगा एप्लाई, कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी 

शेयर करें:

Himachal Govt Jobs

शिमला। हिमाचल प्रदेश के गांवों में लोगों के घरों तक डाक पहुंचाने के लिए ग्रामीण डाक सेवक के कुल 331 पदों पर सरकारी नौकरी की वैकेंसी लगी है। इनमें अनारक्षित वर्ग के लिए 137, ओबीसी के लिए 62, एससी के लिए 83, एसटी के लिए 12 और ईडब्ल्यूएस के लिए 37 पद हैं। यह सरकारी नौकरियां देशभर के लिए ग्रामीण डाक सेवकों के कुल 21 हजार 413 पदों में से हिमाचल के हिस्से के हैं। 

मंडी के लिए सबसे ज्यादा वैकेंसी

मंडी डिवीजन में सबसे अधिक 62, सोलन में 47, हमीरपुर में 42 और शिमला में 41 पद हैं। चंबा डिवीजन में 39, धर्मशाला में 29, रामपुर बुशहर में 28, देहरा गोपीपुर में 21, ऊना में 20 और आरएमएस एचपी डीएन मंडी के लिए दो पद हैं। इन पदों के लिए 3 मार्च, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। आवेदन शुद्धि के लिए 6 मार्च से 8 मार्च, 2025 तक का समय मिलेगा।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पंचतत्व में विलीन हुए बसंत, अंतिम विदाई दे बेसुध हुई पत्नी और बूढ़ी मां

10वीं के नंबर के आधार पर मेरिट लिस्ट

आयु सीमा 18 से 40 वर्ष की होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियमों में छूट रहेगी। भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन उनके 10वीं के अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट के बेस पर होगा। सामान्य श्रेणी के आवेदकों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा।

 

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार 100 से अधिक पदों पर करेगी भर्ती, सरकारी नौकरी का सपना होगा पूरा

10वीं पास और कंप्यूटर का ज्ञान हो

अभ्यर्थी का गणित और अंग्रेजी विषय के साथ 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए। साइकिल चलाना आना चाहिए।  ग्रामीण डाक सेवक की प्रारंभिक नियुक्ति बुनियादी टीआरसीए स्लैब में की जाती है। इसमें शाखा पोस्टमास्टर (BPM) के लिए 12 हजार से 29 हजार 380 रुपए है। सहायक शाखा पोस्टमास्टर (ABPM)/डाक सेवक के लिए 10 हजार से 24 हजार 470 रुपए है। अधिक जानकारी के लिए डाक विभाग की ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख