#रोजगार
August 21, 2025
हिमाचल में सिर्फ महिलाओं को मिल रही सरकारी नौकरी, जल्द करें आवदेन
12वीं पास महिलाए सरकारी नौकरी पाने के लिए हो जाएं तैयार
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश की महिलाओं के लिए अचछी खबर आई है। मंडी जिले में बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO) कार्यालय के तहत आंगबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायिकाओं के कई पद भरे जाएंगे। इसके लिए इच्छुक महिलाओं को निर्धारित अंतिम तिथि तक अप्लाई करना होगा। तय तारीख के बाद किसी भी उम्मीदवार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
बाल विकास परियोजना करसोग के अधीन आंगनवाड़ी केंद्रों में रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यहां पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के कुल 41 पद भरे जाएंगे।
आपको बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 26 अगस्त, मंगलवार रखी गई है। इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार सादे कागज पर अपने पूरे दस्तावेजों समेत 26 अगस्त को शाम 5 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी करसोग के कार्यलय में आवेदन कर सकती हैं।
योग्य उम्मीदवारों के साक्षात्कार 5 सितंबर, शुक्रवार और 6 सितंबर, शनिवार को सुबह 11 बजे SDM कार्यालय करसोग में आोजित किया जाएगा। इस बात की जानकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी करसोग विपाशा भाटिया ने दी है।
क्या रहेगा आयु सीमा?
आवेदन करने वाली महिलाओं की आयु सीमा भी तय की गई है। इच्छुक महिलाओं की उम्र आवेदन करने की अंतिम तिथि तक 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आंगनबाड़ी वर्कर और सहायिकाओं के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा उत्तीर्ण रखी गई है। हालांकि, इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वालीं महिला उम्मीदवार संबंधित प्रमाण पत्र आवेदन के साथ लगा सकती हैं।
इस भर्ती के लिए महिला उम्मीदवारों का चयन अंकों के आधार पर होगा। चयन प्रक्रिया 25 अंकों के आधार पर होगी। जिसमें-
बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि उम्मीदवार महिलाओं को कुछ दस्तावेज साक्षात्कार वाले दिन साथ लाने होंगे। जैसे कि-