#रोजगार

January 17, 2025

CM के कांगड़ा आते ही निकली 150 पदों पर भर्ती, 22 हजार मिलेगा वेतन, जानें डिटेल

प्राइवेट कंपनी साक्षात्कार से करेगी 10वीं पास युवाओं की भर्ती

शेयर करें:

Job Interview Kangra

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। हिमाचल के कांगड़ा जिला में 150 पदों पर भर्ती निकली है। जिसकी जानकारी क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी धर्मशाला अक्षय कुमार ने दी है। बता दें कि हिमाचल के मुख्यमंत्री भी आज भी कांगड़ा प्रवास पर पहुंचे हैं। उनके आते ही धर्मशाला में 150 पदों पर भर्ती भी निकल आई है। 

कौन सी कंपनी किन पदों करेगी भर्ती

हिमाचल के कांगड़ा जिला में सिस इंडिया लिमिटेड द्वारा 150 पदों पर भर्ती की जा रही है। यह पद सुरक्षा गार्ड व सुरक्षा सुपरवाइजर के रूप में भरे जाएंगे। कंपनी ने यह पद क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी धर्मशाला जिला कांगड़ा को अधिसूचित किए हैं।

कैसे होगी भर्ती

सिस इंडिया लिमिटेड द्वारा सुरक्षा गार्ड व सुरक्षा सुपरवाइजर के 150 पदों को भरने के लिए साक्षात्कार का आयोजन करेगी। जिसमें केवल पुरुष आवेदक ही हिस्सा ले सकेंगे।

शैक्षणिक और अन्य योग्यता

सिस इंडिया लिमिटेड द्वारा सुरक्षा गार्ड व सुरक्षा सुपरवाइजर के 150 पदों को भरने के लिए शैक्षणिक योग्यता भी निर्धारित की है। इन पदांे पर भर्ती के लिए 10वीं पास अभ्यर्थी हिस्सा ले सकेंगे। जिसमें केवल पुरुष आवेदक ही हिस्सा ले सकेंगे। इसके लिए वजन 55 से 95 किलोग्राम के बीच और लम्बाई 168 सेंटीमीटर या उससे अधिक होनी जरूरी है।

किस उम्र के लोग लेंगे हिस्सा

सिस इंडिया लिमिटेड द्वारा सुरक्षा गार्ड व सुरक्षा सुपरवाइजर के 150 पद क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी धर्मशाला  ने बताया कि इन पदों के लिए 19 से 40 वर्ष के बीच के लोग आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : मां-बाप ने खोई लाडली, अढ़ाई साल पहले ही खुशी-खुशी करवाई थी शादी

कब होंगे साक्षात्कार 

कंपनी इन 150 पदों को भरने के लिए चार जगह साक्षात्कार का आयोजन करेगी। जिसमें सबसे पहले 21 जनवरी को उप रोज़गार कार्यालय देहरा, 22 जनवरी को उप रोज़गार कार्यालय ज्वालामुखी, 23 जनवरी को उप रोजगार कार्यालय कांगड़ा तथा 24 जनवरी को उप रोजगार कार्यालय लंबागांव में सुबह 11 बजे साक्षात्कार होंगे।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: अरे ये क्या... रात को खड़ी की कार के गायब हो गए चारो टायर, पत्थरों पर टिकी मिली

कितना मिलेगा वेतन

साक्षात्कार में चयन होने पर युवाओं को कंपनी अच्छा वेतन देगी। कंपनी के अनुसार चयनित उम्मीदवारों को 17 हजार  रुपए से 22 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। 

क्या लाना होगा साथ

इन पदों पर भर्ती के इच्छुक युवाओं को साक्षात्कार में अपने मूल प्रमाण पत्रों व पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लाने होंगे। इस साक्षात्कार के संबंध में यात्रा भत्ता व अन्य देय नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 85580-62252 पर संपर्क किया जा सकता है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: शादी करूंगा कह.. युवक भगा ले गया लड़की, 18 की भी नहीं हुई थी अभी

ऑनलाइन आवेदन करना जरूरी

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने बताया कि इन पदों के इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 85580-62252 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विभागीय वेबसाइट पर साक्षात्कार का ब्यौरा अपलोड कर दिया गया है। सभी इच्छुक आवेदकों से अनुरोध है कि वह साक्षात्कार में भाग लेने से पहले पर अपनी ई.मेल या मोबाइल नंबर से लॉगिन करने के बाद अपने डैशबोर्ड पर दिख रही सिस इंडिया लिमिटेड की रिक्तियों के लिए आवेदन करें। विभागीय साईट पर ऑनलाइन आवेदन के पश्चात ही साक्षात्कार में भाग लिया जा सकता है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख