#अपराध
January 17, 2025
हिमाचल: अरे ये क्या... रात को खड़ी की कार के गायब हो गए चारो टायर, पत्थरों पर टिकी मिली
रात के अंधेरे में दिया चोरी की वारदात को अंजाम
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश में चोरी की घटनाएं आम बात हो गई है। शातिर घरों के अलावा मंदिरों को भी निशाना बना रहे हैं। इतना ही नहीं अब तो सड़क किनारे वाहन खड़ा करना भी मुश्किल हो गया है। सड़क किनारे खड़े वाहनों से भी शातिर चोर कीमती सामान और टायर चुरा रहे हैं। ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला हिमाचल के सोलन जिला से सामने आया है।
दरअसल यहां चोरों ने रात के अंधेरे में एक कार के सभी टायरों को चुरा लिया। मामले का खुलासा तब हुआ, जब कार का मालिक सुबह अपनी कार के पास पहुंचा। कार मालिक ने अपनी कार को पत्थरों पर खड़े देखा और उसके चारों टायर गायब थे, जिसे देख कर उसके होश उड़ गए। मामले की सूचना पुलिस थाना में दर्ज करवाई गई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: शादी करूंगा कह.. युवक भगा ले गया लड़की, 18 की भी नहीं हुई थी अभी
बताया जा रहा है कि यह घटना सोलन जिला के कुमारहट्टी क्षेत्र की है। यहां कालका शिमला नेशनल हाइवे पांच पर स्थित बड़ोग बाईपास के पास खड़ी कार के शातिरों ने चारों टायर चुरा लिए। शातिरों ने सड़क किनारे खड़ी स्विफ्ट कार (एचपी 64डी 0656) को पत्थरों पर टिकाकर चारों टायर रिम सहित चुरा लिए और फरार हो गए।
पुलिस को सौंपी शिकायत में गाड़ी के मालिक फूल चंद ने बताया कि उसने रात करीब 9 बजे अपनी स्विफ्ट कार को सड़क किनारे खड़ा किया था। सुबह वह अपने काम पर जाने के लिए घर से निकला और जब कार के पास पहुंचा तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गई। गाड़ी के चारों टायर रिम सहित गायब थे और कार पत्थरों के सहारे टिकी हुई थी।
फूलचंद ने बताया कि चोरी की इस घटना से उसे 60 से 70 हजार का नुकसान हुआ है। फूलचंद ने इसकी शिकायत डगशाई पुलिस चौकी में दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए चौकी प्रभारी अशोक ने बताया कि घटनास्थल का दौरा किया है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।