#रोजगार

November 5, 2024

हिमाचल में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 25 हजार रुपए तक मिलेगा वेतन

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सूबे में एक नामी कंपनी द्वारा कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। इस साक्षात्कार में चयनित होने वाले युवाओं को कंपनी की ओर से 25 हजार रुपए तक का मासिक वेतन दिया जाएगा।

कौन कंपनी लेगी इंटरव्यू?

जानकारी देते हुए शहीद सुरिंद्र सिंह राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जवाली के प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने बताया कि ये साक्षात्कार गुजरात की प्रतिष्ठित कंपनी सुजूकी मोटर्स द्वारा आयोजित किया जाएगा। यह भी पढ़ें : हिमाचल में हुई पहली ऑनलाइन शादी, पोती ने पूरी की दादा की इच्छा

कब और कहां होगा इंटरव्यू?

इच्छुक उम्मीदवार 13 नवंबर को सुबह 10 बजे अपने सभी दस्तावेजों के साथ शहीद सुरिंद्र सिंह राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पहुंचकर इस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

क्या रहेगी शैक्षणिक योग्यता?

कंपनी द्वारा इस साक्षात्कार में युवाओं का चयन अलग-अलग पदों के लिए किया जाएगा। इस साक्षात्कार में 2016 से 2024 तक ITI पास छात्र- अधिकारी फिटर, टर्नर, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, टूल एंड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, मशीनिस्ट, ट्रैक्टर डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, वायरमैन, शीट मेटल, इलेक्ट्रॉनिक्स और जनरल पेंटर व्यवसायों में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवा भाग ले सकते हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल में 22 साल के लड़के ने किया स्कैम- टारगेट में थे बेरोजगार, ऐसी चलती थी गेम

क्या रहेगी आयु सीमा?

इस साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं की आयु सीमा निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए युवाओं की उम्र 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

कितना मिलेगा वेतन?

इस साक्षात्कार में चयनित होने वाले युवाओं को CTC के रूप में मासिक वेतन 24,550 रुपए दिया जाएगा- जिसमें से इन हैंड 17,100 रुपए मिलेंगे। यह भी पढ़ें : हिमाचल : फोन पर आए लिंक को क्लिक करना पड़ा भारी, खाते से उड़ गए 16 लाख

क्या-क्या मिलेगी सुविधा?

कंपनी द्वारा साक्षात्कार में चयनित होने वाले युवाओं को कई तरह की सुविधाएं भी दी जाएंगी। जैसे कि-
  • सब्सिडाइज्ड खाना
  • यूनिफॉर्म्स
  • मेडिक्लेम
  • सेफ्टी शूज
  • PPE किट
  • GPA
  • नियमानुसार छुट्टी
  • टर्म पॉलिसी

क्या लाना होगा साथ?

इच्छुक अभ्यर्थियों को साक्षात्कार वाले दिन कुछ दस्तावेजों को साथ लाना होगा। जैसे कि-
  • तकनीकी शिक्षा प्रमाण पत्र
  • योग्यता प्रमाण पत्र
  • मूल प्रमाण पत्र
  • हिमाचली प्रमाण पत्र
  • जन्म तिथि
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख