हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक चौंकाने वाली साइबर ठगी की खबर सामने आई है। यहां एक सेवानिवृत्त कर्मचारी को मोबाइल पर आए लिंक पर क्लिक करना भारी पड़ गया। लिंक पर क्लिक करने के बाद शातिर साइबर ठगों ने उनका बैंक खाता हैक कर 16 लाख रुपये निकाल लिए।
फोन पर आया था लिंक
बता दें कि सेवानिवृत्त व्यक्ति को अपने खाते से रुपये गायब होने का मैसेज प्राप्त हुआ। जिसके बाद उसने तुरंत मामले की शिकायत पुलिस थाना हमीरपुर में दर्ज करवाई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: परिजनों की टूटी उम्मीद, 20 दिन से लापता शख्स की खड्ड में मिली देह
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिला के गांव दुलेड़ा के रहने वाले एक व्यक्ति को फोन पर एक लिंक आया था। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद, उनसे कुछ व्यक्तिगत जानकारी मांगी गई।
जानकारी साझा करना पड़ा भारी
बताया जा रहा है कि जानकारी साझा करने के कुछ समय बाद ही उनके खाते से 16 लाख रुपये गायब हो गए। बैंक से पैसे निकाले जाने का मैसेज मिलने के बाद, व्यक्ति ने तत्काल पुलिस से संपर्क किया और घटना की सूचना दी। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर, भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि साइबर ठगी का यह मामला पुलिस थाने में दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे ऐसे संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें और साइबर ठगों के झांसे में न आएं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : स्टोर रूम में पत्नी को देख पति के पैरों तले खिसकी जमीन, छोड़ चुकी थी दुनिया
पुलिस ने लोगों को किया सचेत
पुलिस ने लोगों को चेतावनी दी है कि साइबर ठग लगातार नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं। अगर किसी के पास मोबाइल या ईमेल के जरिए अजनबी लिंक आता है, तो उसे अनदेखा करना चाहिए और किसी भी प्रकार की जानकारी साझा करने से बचना चाहिए। बता दें कि अभी तक मामले की जांच चल रही है और पुलिस ठगों की तलाश कर रही है।