#रोजगार

February 5, 2025

हिमाचल : एयरपोर्ट में निकली बंपर भर्ती, भरे जाएंगे 224 पद- एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल

अभ्यर्थियों की कंप्यूटर बेस्ड एक लिखित परीक्षा होगी 

शेयर करें:

Airport Jobs

शिमला। हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण नॉर्थ जोन में बंपर भर्ती निकली है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित अंतिम तिथि तक अप्लाई कर सकते हैं।

कितने भरे जाएंगे पद?

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने 224 विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा सीनियर और जूनियर असिस्टेंट के 224 पद भरे जाएंगे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरी बोलेरो कैंपर, अंदर ही फंसा हुआ था ड्राइवर

किस श्रेणी में भरे जाएंगे कितने पद?

  • सीनियर असिस्टेंट (ऑफिशियल लेंग्वेज) NI-6 लेवल- 4
  • सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स) NI-6 लेवल- 21
  • सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स) NI-6 लेवल- 47
  • जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस) NI-4 लेवल- 152

क्या रहेगा आवेदन शुल्क?

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से आवेदन शुल्क भी निर्धारित किया गया है- जो कि हर वर्ग के लिए इस प्रकार है-

  • सामान्य- 1000 रुपए
  • EWS- 1000 रुपए
  • OBC- 1000 रुपए
  • अन्य वर्ग- निशुल्क

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बारिश-बर्फबारी से खिले किसानों-बागबानों के चेहरे, सूखे से मिली राहत

कौन-कौन कर सकता है अप्लाई?

आपको बता दें कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने हिमाचल प्रदेश समेत चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मध्यप्रदेश, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए आवेदन मांगे हैं।

कब तक कर सकते हैं अप्लाई?

इच्छुक उम्मीदवार 5 मार्च तक ऑनलाइन आवेदनक कर सकते हैं। इसके बाद किसी भी उम्मीदवार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

यह  भी पढ़ें : हिमाचल के वो देवता साहिब- जिन्हें कहा जाता है भांग का राजा

क्या रहेगी आयु सीमा?

इन पदों के लिए 30 वर्ष की आयु तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, कुछ वर्गों की आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान किया गया है। जैसे कि-

  • SC/ST वर्ग- पांच साल की छूट
  • OBC- तीन साल की छूट

कैसे होगा चयन?

इन पदों को भरने के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा अभ्यर्थियों की ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों की नॉर्थ के हवाई अड्डों पर तैनाती की जाएगी। इस परीक्षा में उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक भी तय किए गए हैं। जैसे कि-

  • सामान्य वर्ग- 50 फीसदी
  • EWS- 50 फीसदी
  • OBC- 50 फीसदी
  • SC/ST- 40 फीसदी

जानकारी देते हुए गगल एयरपोर्ट के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि उम्मदीवार इस भर्ती से जुड़ी और जानकारी https://www.aai.aero/ से हासिल कर सकते हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख