#रोजगार

November 4, 2024

हिमाचल में सरकारी नौकरी की चाहत होगी पूरी, दो बड़े अस्पतालों में भरे जाएंगे 400 पद

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रेदश में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। जल्द ही प्रदेश की सुक्खू सरकार प्रदेश के दो बड़े अस्पतालों में स्टाफ नर्सों के पद भरने जा रही है। इन अस्पतालों में स्टाफ नर्सों के कुल 400 पद भरे जांएंगे।

स्टाफ नर्सों की भर्ती

आपको बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल IGMC शिमला और अटल सुपर स्पेशलिटी आर्युविज्ञान संस्थान AIMSS चमियाना में स्टाफ नर्सों के 400 पदों को भरा जाएगा। यह भी पढ़ें : हिमाचल की बेटी वंशिका ने 3 साल पहले पहने थे बॉक्सिंग ग्लब्स, अब बनी वर्ल्ड चैंपियन

नर्सों की कमी होगी पूरी

जानकारी देते हुए IGMC शिमला के प्राचार्य डॉ. सीता ठाकुर ने बताया कि अस्पतालों में स्टाफ नर्सों की ये भर्ती HPSEDC के जरिए की जाएगी। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में नर्सों की कमी के चलते मरीजों को देखभाल में समस्याएं पेश आती हैं। मगर इस भर्ती के बाद मरीजों को बेहतर देखभाल की सुविधा मिल पाएगी।

अस्पतालों में आती हैं कई समस्याएं

उन्होंने बताया कि IGMC शिमला में प्रतिदिन कई मरीज इलाज करवाने के लिए आते हैं। अस्पताल के मेडिसिन, सर्जरी, ऑर्थो, CTVS, पल्मोनरी मेडिसिन, नेत्ररोग, ENT, न्यूरोसर्जरी, यूरोलॉजी, कॉर्डियोलॉजी और स्किन वार्ड में औसतन 900 से ज्यादा मरीज हर दिन दाखिल रहते हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरी कार, 18 महीने का बच्चा और मां थे सवार

मरीजों को मिलेगी राहत

नर्सों की कमी के कारण मरीजों की देखभाल करना मुश्किल हो जाता है। अब नर्सों की भर्ती होने के बाद नर्सों और मरीजों को काफी राहत मिलेगी। मरीजों को बेहतर देखभाल की सुविधा मिलेगी और नर्सों को भी काम का बोझ कम होगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख