#रोजगार

January 2, 2026

बेरोजगारों के लिए उम्मीद लेकर आया नया साल, सुक्खू सरकार 900 पदों पर करने जा रही भर्ती

स्वास्थ्य विभाग में होने जा रही बंपर भर्ती

शेयर करें:

himachal govt Jobs

शिमला। नया साल हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए राहत और अवसरों की सौगात लेकर आया है। प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के साथ.साथ रोजगार सृजन की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों में करीब 900 पदों पर भर्ती का फैसला लिया है, जिससे न केवल युवाओं को रोजगार मिलेगा बल्कि आम जनता को बेहतर और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।

आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों को मिलेगी नई मजबूती

प्रदेश सरकार द्वारा हर विधानसभा क्षेत्र में खोले जा रहे आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों को और सशक्त करने की तैयारी शुरू हो गई है। इन संस्थानों में पहले ही 200 डॉक्टरों की तैनाती की जा चुकी है, जबकि अब 300 और डॉक्टरों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह भर्ती हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इन नियुक्तियों में मेडिकल ऑफिसर के साथ.साथ विशेषज्ञ चिकित्सकों को भी शामिल किया जाएगा। विभागीय स्तर पर चयन प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है, ताकि जल्द से जल्द अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को पूरा किया जा सके।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बर्फबारी : भीषण ठंड की चपेट में कई जिले, पर्यटकों का उमड़ा सैलाब

आधुनिक मशीनों से लैस होंगे अस्पताल

सरकार का फोकस केवल स्टाफ की भर्ती तक सीमित नहीं है, बल्कि आदर्श अस्पतालों में चिकित्सा आधारभूत ढांचे को भी आधुनिक बनाया जा रहा है। इन अस्पतालों में डिजिटल एक्स.रे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी, जबकि कुछ चयनित संस्थानों में एमआरआई मशीनें भी लगाई जाएंगी। एमआरआई मशीनों को पीपीपी मोड पर स्थापित करने की योजना है। इसके साथ ही पैरामेडिकल स्टाफ की भी चरणबद्ध तैनाती की जाएगी, ताकि मरीजों को हर स्तर पर बेहतर उपचार मिल सके।

यह भी पढ़ें : नए साल पर सुक्खू सरकार की पहल- नौकरी लेंगे नहीं देंगे युवा, स्टार्टअप शुरू करने को मिलेंगे 2 करोड़

600 नर्सों को मिली नियुक्ति की मंजूरी

स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश सरकार ने हाल ही में 600 नर्सों के पदों को भरने की मंजूरी दी है। इन नर्सों की तैनाती भी आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों में की जाएगी। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग में बैचवाइज आधार पर 24 नर्सों की भर्ती की जा रही है, जिनमें अनारक्षित वर्ग के 15, अनुसूचित जाति के 4, ओबीसी के 3 और अनुसूचित जनजाति के 2 पद शामिल हैं। इन नर्सों को मेडिकल कॉलेजों और जोनल अस्पतालों में नियुक्त किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : काम के बहाने बुलाई महिला से की नीचता, मुंह बंद रखने की दी धमकी- मामला दर्ज

मेडिकल कॉलेजों पर घटेगा बोझ

आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों में बेहतर सुविधाएं मिलने से मेडिकल कॉलेजों में मरीजों की अत्यधिक भीड़ में भी कमी आने की उम्मीद है। सामान्य और मध्यम स्तर की बीमारियों का इलाज स्थानीय स्तर पर ही संभव होगा, जबकि केवल गंभीर मरीजों को ही मेडिकल कॉलेजों में रेफर किया जाएगा।

स्वास्थ्य सचिव का बयान

स्वास्थ्य सचिव एम. सुधा ने बताया कि अस्पतालों में डॉक्टरों और विशेषज्ञों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। सरकार का उद्देश्य है कि हर आदर्श अस्पताल में पर्याप्त संख्या में विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध हों, ताकि लोगों को अपने क्षेत्र में ही गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें 

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख