#हादसा

September 24, 2025

हिमाचल : तेज रफ्तार ट्रक से कूदे कई श्रद्धालु, 4 की थमी सांसें- 20 पहुंचे अस्पताल

मंदिर में लंगर लगाने जा रहे थे पंजाब के श्रद्धालु

शेयर करें:

kangra hrtc bus truck pilgrims
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में दूसरे शारदीय नवरात्रि पर एक सड़क हादसा पेश आया। मां चामुंडा मंदिर में लंगर सेवा के लिए जा रहा श्रद्धालुओं से भरा ट्रक हादसे का शिकार हो गया है। इस हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई है- जबकि, 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।

4 की मौत, 20 से ज्यादा घायल

घायलों में से 6 लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। उन घायलों को उपचार के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जबकि, बाकी घायलों का देहरा अस्पताल में उपचार चल रहा है।
बताया जा रहा है कि यह ट्रक नंबर PB03BQ1344 पंजाब के बठिंडा से चामुंडा मंदिर लंगर सेवा के लिए जा रहा था। इसी दौरान NH503 पर ढलियारा के पास अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बैरिगेट्स से रुककर पलट गया।

दर्जन से ज्यादा गैस सिलेंडर

ट्रक में कई श्रद्धालु सवार थे और दर्जन से ज्यादा गैस सिलेंडर रखे हुए थे। इस हादसे में सवार श्रद्धालु और ट्रक में रखा राशन का सामान, सिलेंडर खाई में गिर गए। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे में सिलेंडरों में धमाका नहीं हुआ-नहीं तो कोई बहुत बड़ा जानी नुकसान हो सकता था।

HRTC बस को मारी टक्कर

जानकारी के अनुसार, इस ट्रक की रास्ते में पहले धर्मशाला से होशियारपुर की ओर जा रही HRTC बस से भी टक्कर हुई थी। हादसे के बाद चालक ने ट्रक को तेज रफ्तार में भगाने की कोशिश की। इस दौरान ट्रक में सवार कुछ श्रद्धालु चलते ट्रक से कूद गए।

बच्चा भी हुआ घायल

इसके बाद राधा स्वामी सत्संग भवन ढलियारा के पास तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और खाई में गिर गया। इस हादसे के बाद लोग काफी सहमे हुए हैं। हादसे में एक बच्चा भी घायल हुआ है। ट्रक में सवार सभी लोग बठिंडा के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
उधर, घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। लोगों ने अपने निजी वाहनों और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को भी सूचित कर दिया।

खतरे में डाल रहे जान

मामले की पुष्टि करते हुए SP देहरा मयंक चौधरी ने बताया कि चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सभी घायल अस्पताल में उपचाराधीन हैं। उन्होंने कहा कि जांच में पाया गया है कि हादसा ट्रक चालक की लापरवाही के कारण पेश आया है। उन्होंने कहा कि सामान ढोने वाली गाड़ियों में श्रद्धालुओं को ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। बावजूद इसके कुछ लोग लापरवाही कर रहे हैं और लोगों की जान की खतरे में डाल रहे हैं।
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख