#अपराध
January 31, 2025
हिमाचल : श्मशानघाट में पड़ा मिला वार्ड मेंबर, थम चुकी थी सांसें- सदमें में परिजन
व्यक्ति के पास पड़ी थी बोतल की शीशी
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां दाड़लाघाट में श्मशानघाट के पास एक वार्ड मेंबर मृत पड़ा हुआ मिला है। मृतक के पास जहरीला पदार्थ वाली खाली बोतल भी पड़ी मिली है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।
शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि व्यक्ति की मौत जहरीला पदार्थ निगलने के कारण हुई है। मगर अभी सच पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम को फोन पर सूचना मिली कि बड़यार नाला ऐयर श्मशानघाट में एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और भीड़ को वहां से हटाया।
पुलिस टीम ने पाया कि व्यक्ति कि मौत हो चुकी थी। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अर्की स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। व्यक्ति की मौत के बाद परिवार सदमे में है। मृतक की पहचान 47 वर्षीय सुखराम के रूप में हुई है- जो कि धुन्दन पंचायत के ऐयर गांव का रहने वाला था।
शुरुआती जांच में पुलिस टीम के शव से लगभग 10 मीटर की दूरी पर जहरीली कीटनाशक की खाली शीशी बरामद हुई। जिससे ये माना जा रहा है कि व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ निगल कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। मगर मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही चल पाएगा।
मामले की पुष्टि करते हुए DSP संदीप कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि व्यक्ति ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया है। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है।