#अपराध

March 18, 2025

हिमाचल में समाधि के पास पड़ा मिला बुजुर्ग साधु, थम चुकी थी सांसें

कहां का रहने वाला था साधु नहीं चल पा रहा पता

शेयर करें:

Una News

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां अंब उपमंडल के रेलवे रोड पर बाबा मस्ता दी समाधि में एक बुजुर्ग साधु मृत पड़ा मिला है। साधु की उम्र 75 वर्ष बताई जा रही है।

मृत अवस्था में मिला साधु

बताया जा रहा है कि साधु पहले श्मशान घाट अंब में रह रहा था। मगर दो-तीन साल पहले साधु लकवा का शिकार हो गया। जिसके बाद वो बाबा मस्ता दी समाधि में ही रहने लगा और कहीं आता-जाता नहीं था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : काम करने गई थी मां, बेटी की फ्लैट में पड़ी मिली देह; मची चीख-पुकार

कहीं नहीं आता-जाता था

स्थानीय लोगों ने बताया कि बीमारी के कारण वो कहीं आ-जा नहीं सकता था। स्थानीय लोग ही उसे खाना देते थे। मगर बीते रात लोगों को वो मृत पड़ा मिला। लोगों ने इस बात की जानकारी नगर पंचायत अंब और पुलिस को दी।

परिजनों का नहीं अता-पता

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में ले लिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। साधु कहां का रहने वाला था या फिर उसका परिवार कहां है- इस बात की किसी को कोई जानकारी नहीं है। पुलिस टीम द्वारा साधु के परिजनों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में चिट्टा तस्करों का पर्दाफाश, पुलिस कर्मी और सरकारी चालक समेत सात अरेस्ट

मामले की पुष्टि करते हुए DSP अंब वसुधा सूद ने बताया कि पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। साधु के शव को दो दिन के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पहचान के लिए रखा जाएगा। अगर दो दिन तक साधु के परिजनों का पता नहीं चल पाया तो पुलिस टीम द्वारा साधु का अंतिम संस्कार करवा दिया जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख