ऊना/धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश में एक व्यक्ति ने कम समय में ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में अपनी सारी जमा पूंजी गंवा दी। यही नहीं उसने लोन लेकर कर्ज की सारी राशि भी शातिरों के बताए खाते में डाल दी। शातिरों ने शख्स को अपने झांसे में लेने के लिए शुरूआत में उसके खाते में एक लाख की धनराशि डाली थी, जिससे शख्स उनके प्रभाव में आ गया और उसके बाद धीरे धीरे अपनी सारी जमापूंजी शातिरों के बताए खाते में डालता गया।
युवक के साथ 25.50 लाख की ठगी
मामला हिमाचल के ऊना जिला से सामने आया है। युवक ने कांगड़ा जिला में स्थित साइबर पुलिस थाना धर्मशाला में शिकायत दर्ज करवाई है। अपनी शिकायत में युवक ने बताया कि शातिरों ने झांसे में लेकर उसके साथ 25.50 लाख रुपए की ठगी की है। पीड़ित ने बताया कि उसने 11 अलग अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से शातिरों के खाते में यह पैसे डाले।
यह भी पढ़ें : HRTC देगी तोहफा: 250 नई बसें और 350 नौकरियां, जानें कब शुरू होगी रुकी भर्ती
स्टॉक ट्रेडिंग का विज्ञापन देख लगा दिए पैसे
पीड़ित युवक ने बताया कि उसने सोशल मीडिया पर ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग का विज्ञापन देखा था। जिसके बाद उसने स्टॉक ट्रेडिंग में पैसे लगाने शुरू कर दिए। शातिरों ने शुरूआत में उसे एक लाख रुपए उसके खाते में भी डाले। जिसके चलते उसे इस विज्ञापन पर भरोसा हो गया।
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग: लद्दाख में टैंक अभ्यास के दौरान कई जवान शहीद: कई हुए लापता
पीड़ित ने बताया कि एक लाख आने के बाद उसने और अधिक पैसे कमाने के चक्कर में बैंक से लोन लेकर वह पैसा भी स्टॉक ट्रेडिंग में लगा दिया। लेकिन उसके बाद शातिरों ने उसे पैसा देना बंद कर दिया।
11 ट्रांजेक्शन से डाले 25.50 लाख
पीड़ित ने बताया कि वह शातिरों के खाते में 11 अलग.अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से 25ण्50 लाख रुपये डाल चुका था। वहीं, अपने साथ ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ऊना निवासी ने पुलिस साइबर थाना धर्मशाला में अज्ञात लोगों के खिलाफ उसके साथ ठगी करने का मामला दर्ज करवा दिया है।
यह भी पढ़ें : स्कूल के घर लौटे बच्चों ने मचाया शोर: फर्श पर पड़ी हुई थी मां- हालत ऐसी कि..
क्या कहती है पुलिस
मामले की जानकारी देते हुए एएसपी साइबर प्रवीण धीमान ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे पैसों के लेन.देन के मामले में किसी प्रकार के लालच में न आएं। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग लगातार ठगी के मामलों को लेकर लोगों को जागरूक कर रहा हैए लेकिन फिर भी लालच में आकर ठगी का शिकार हो रहे हैं।