#अपराध
June 1, 2025
हिमाचल : मर्चेंट नेवी का पेपर क्लियर न होने से परेशान था बेटा, मां-बाप को कमरे में इस हालत में पड़ा मिला
परिवार खुशी से लौटकर आया तो कमरे में मिली बेटे की लाश
शेयर करें:
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। मर्चेंट नेवी की परीक्षा में असफल होने पर 19 वर्षीय युवक अक्षित कुमार ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। ये घटना ऊना उपमंडल अंब के कलरूही गांव के वार्ड नंबर-2 की है, जिसने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है।
शनिवार को जब अक्षित के परिजन किसी पारिवारिक कार्यक्रम से शाम करीब 4:30 बजे लौटे, तो उन्होंने देखा कि उसका कमरा बंद है। आवाजें देने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। जब खिड़की से झांका गया, तो भीतर अक्षित पंखे से लटका हुआ था। परिवार वालों ने शोर मचाया और पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
अक्षित के पिता अनिल कुमार दुबई में काम करते हैं। बड़े भाई निखिल कुमार ने बताया कि एक दिन पहले ही मर्चेंट नेवी का रिजल्ट आया था, जिसमें अक्षित सफल नहीं हो पाया था। परिवार ने उसे ढांढस बंधाया था और समझाया था कि अगली बार मेहनत करके पास हो जाएगा। लेकिन अक्षित इस असफलता को झेल नहीं पाया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी वसुधा सूद ने मामले की पुष्टि की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया गया है। परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की जांच जारी है।