#अपराध

December 24, 2025

हिमाचल : नकली पुलिस बन दो युवकों ने लूटा दुकानदार, फ्री की ली मिठाई, 50 हजार भी मांगे

DSP और फूड इंस्पेक्टर बन दुकान में घुसे दो शराबी 

शेयर करें:

Fake Police Himachal

शिमला। हिमाचल प्रदेश में नकली पुलिस अधिकारी बन कर लोगों को लूटने के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। नाहन में हथियारों के साथ पकड़े नकली पुलिस अधिकारी के बाद अब राजधानी शिमला से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां दो युवकों ने नकली पुलिस अधिकारी बन कर ना सिर्फ एक दुकानदार को डराया धमकाया। बल्कि उससे फ्री की मिठाई लेकर 50 हजार की डिमांड भी कर दी।

नकली पुलिस बन दुकान में घुसे

प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला, यह घटना राजधानी शिमला के चौपाल इलाके में हुई है। झिकनीपुल, तहसील चौपाल के रहने वाले दुकानदार सुमित ने पुलिस को शिकायत दी। उन्होंने बताया कि 12 दिसंबर की शाम लगभग 8 से 9 बजे के बीच शिशु शर्मा और विक्की नाम के दो युवक उसकी दुकान पर आए।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : आवारा कुत्ता उठा लाया नवजात, नोचता देख लोगों ने छुड़वाया- कलयुगी मां की खोज में पुलिस

DSP और फूड इंस्पेक्टर बन दुकान में घुसे दो शराबी 

दोनों युवक शराब के नशे में थे। जैसे ही वे दुकान में आए, उन्होंने दुकानदार सुमित के साथ गलत व्यवहार करना शुरू कर दिया। दुकानदार ने बताया कि दोनों लड़कों ने खुद को DSP और फूड इंस्पेक्टर बताया। इसके बाद उन्होंने बिना पैसे दिए लगभग तीन किलो मिठाई ले ली। 

50 हजार रुपए की डिमांड

दुकानदार ने दोनों लड़कों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने उसकी नहीं सुनी। फिर उन्होंने दुकानदार से 5,000 रुपये जुर्माना देने को कहा और बाद में दबाव डालकर 50,000 रुपये भी मांगने लगे। दुकानदार बहुत डर गया और परेशान हो गया, क्योंकि दोनों ने उसे गालियां दी और जान से मारने की धमकी भी दी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : एक झटके में उजड़े हंसते-खेलते परिवार, सैर करने निकले दो लोगों की घर लौटी देह

CCTV कैमरे में रिकोर्ट हुई सारी घटना

इसके बाद दुकानदार सुमित ने सारी घटना की जानकारी पुलिस को दी, शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि यह पूरी घटना उसकी दुकान में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। सुमित ने कहा कि इस रिकॉर्डिंग में साफ देखा जा सकता है कि दोनों लड़के किस तरह से दुकान में आए, मिठाई उठाई और उससे गालियां दीं। उन्होंने इसे पुलिस को जांच के लिए सौंप दिया है।

पुलिस कर रही मामले की जांच 

पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने भारतीय दंड संहिता की अलग-अलग  धाराओं के तहत  मामला दर्ज कर लिया है। अब पुलिस इस मामले की पूरी जांच कर रही है ताकि दोषियों को पकड़कर उन्हें सजा दी जा सके।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख