#हादसा

December 24, 2025

हिमाचल : एक झटके में उजड़े हंसते-खेलते परिवार, सैर करने निकले दो लोगों की घर लौटी देह

परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़, मची चीख-पुकार

शेयर करें:

Chamba News

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां दो परिवारों में हादसे में अपने परिवार के एक-एक सदस्य को खो दिया है। अचानक हुए हादसे ने हंसते-खेलते दो परिवार उजड़ दिए हैं।

गिरने से दो लोगों की मौत

बताया जा रहा है कि दोनों ही लोगों की मौत गिरने के कारण हुई है। हादसे के वक्त दोनों व्यक्ति सैर कर रहे थे। आज दोनों का उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा। घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : होटल में ग्राहक बन पहुंची पुलिस, लग रही थी जिस्म की बोली- 3 महिलाओं समेत 5 अरेस्ट

आंगन में टहल रहा था व्यक्ति

पहला मामला खुंदेल के खिल्ल गांव से सामने आया है। यहां 57 वर्षीय शिव दित्ता रोज की तरह अपने घर के आंगन में टहल रहे थे। टहलते-टहलते अचानक शिव दित्ता औंधे मुंह गिर गए और उनके सिर पर गहरी चोट लग गई।

अस्पताल भी नहीं पहुंच पाया बेचारा

शिव के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से शिव को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा ले जाया गया। जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : छत पर खेल रहा मासूम आंगन में गिरा- अस्पताल में तोड़ा दम, मां बेसुध

सैर करने निकला घर से

वहीं, दूसरा मामला मोहल्ला माई के बाग से सामने आया है। जहां पर चंबा-खज्जियार मार्ग के मंगला के पास सैर कर रहे व्यक्ति की सड़क से नीचे गिरने के कारण मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि 45 वर्षीय ओम प्रकाश 21 दिसंबर को घर से शाम के समय सैर करने निकला था। मगर देर शाम तक भी वो वापस घर नहीं लौटा।

सड़क के नीचे पड़ा मिला

ऐसे में परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन रात तक भी उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। फिर अगली सुबह 22 दिसंबर को परिजनों को सूचना मिली की ओम प्रकाश मंगला के पास सड़क के नीचे बेसुध पड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल शर्मसार: आवारा कुत्ता मुंह में दबाए घूमता रहा नवजात की देह, कलयुगी मां की खोज में पुलिस

सिर पर लगी गंभीर चोट

सूचना मिलते ही परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में ओम प्रकाश को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे सिर पर लगी गंभीर चोट के लिए टांडा अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर उपचार के दौरान कल उसने दम तोड़ दिया।

 

मामले की पुष्टि करते हुए SP चंबा विजय कुमार सकलानी ने बताया कि पुलिस टीम ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद दोनों शव उनके परिवारों को सौंप दिए हैं। मौत को लेकर परिजनों ने किसी पर कोई संदेह जाहिर नहीं किया है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख