#अपराध

December 1, 2025

हिमाचल की नस्ल खराब करता ये शख्स! पुलिस ने चिट्टे संग धरा, छात्रों को करता था सप्लाई

पुलिस ने युवकों की स्कार्पियो भी की जब्त

शेयर करें:

Drug Trafficking Himachal

सोलन। हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ता जा रहा है। जिसमें नशा तस्करों द्वारा खासकर स्कूल-कॉलेज के छात्रों व अन्य युवाओं को शिकार बनाया जा रहा है। ताजा मामला प्रदेश के जिला सोलन से सामने आया है, जहां छात्रों को चिट्टा बेचने जा रहे दो नशा तस्करों को पुलिस ने दबोचने में सफलता हासिल की है।

छात्रों को बेचने जा रहे थे चिट्टा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मामला बीते कल देर शाम का है जब स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट टीम ने दो नशा तस्करों को पकड़कर बड़ी कार्रवाई की। टीम ने बताया कि आरोपी लग्जरी कार से नशा छात्रों को बेचने की फिराक में थे। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से दोनों आरोपी पकड़े गए। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: स्कूटी पर होस्टल जा रहे थे दो MBBS स्टूडेंट- रास्ते में हुई अनहोनी, टूटा डॉक्टर बनने का सपना

यह कार्रवाई उस वक्त  की गई जब टीम जिला सोलन के सपरून, आंजी और शमलेच क्षेत्रों गश्त पर थी। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि परवाणू से दो लोग स्कार्पियो में चिट्टा लेकर सोलन की तरफ आ रहे हैं, और इसे युवाओं और छात्रों को बेचने की तैयारी में हैं।

नशे की खेप सहित स्कार्पियो भी जब्त

SIU टीम ने वर्षा शालिका आंजी के पास आरोपी को पकड़ने के लिए पहुंच गई। कुछ देर बाद परवाणू की दिशा से आ रही संदिग्ध स्कार्पियो दिखाई दी। टीम ने उसे रोककर तलाशी लेने के लिए कहा, मगर स्कार्पियो सवार दोनों युवकों के पुलिस को देखकर पसीने छूट गए।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : मंदिर में माथा टेकने के बाद 10 साल के लड़के ने उठाया गलत कदम, सदमे में परिवार

SIU टीम ने गाड़ी की तलाशी ली, तलाशी के दौरान उनके पास से कुल 4.74 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। टीम ने तुरंत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही स्कार्पियो को भी कब्जे में ले लिया।

यह है आरोपीयों की पहचान

  • जन्मेंदर सिंघा उम्र 37 वर्ष निवासी गांव पीपलहट्टी जिला कुल्लू
  • राकेश वर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी गांव कंथाड़ा जिला कुल्लू

यह भी पढ़ें:  हिमाचल में पार्सल से डिलीवर हो रहा था चिट्टा, पुलिस तक पहुंची खबर- खेल हुआ खत्म

बड़े नेटवर्क का हो सकता है पर्दाफाश

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया और प्रारंभिक जांच में पता चला कि ये युवक और छात्र को नशा बेचने की योजना बना रहे थे। साथ ही आरोपियों के पिछले आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि चिट्टा उन्हें कहां से मिला और क्या इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख