#अपराध
January 29, 2025
हिमाचल तो ऐसा नहीं था! दो युवकों ने खाई में फेंका युवक, आ रही थी तेज बदबू और....
कार से आए थे दोनों युवक, नहीं हो पाई पहचान
शेयर करें:
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में अपराधिक गतिविधियों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। यहां गिरिपार क्षेत्र में खाई में एक युवक का शव मिला पड़ा है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।
शुरुआती जांच में पाया गया है कि दो युवक कार में सवार होकर आए थे। उन्होंने कार से खाई में कुछ फेंका था और खुद कार लेकर सतौन की तरफ भाग गए थे।
मिली जानकारी के अनुसार, बीते कल एक बाइक सावर चांदनी से सतौन की तरफ जा रहा था। इस दौरान उसने देखा कि मानल के पास एक कार से दो युवक उतरे और उन्होंने कार से कुछ निकाल कर खाई में फेंक दिया। इसके बाद दोनों युवक कार लेकर मौके से फरार हो गए।
वहीं, बाइक सवार ने सतौन पहुंच कर अपने एक साथी को ये पूरी घटना बताई। फिर दोनों वापस मानल आए और खाई में उतर कर देखने लगे- तो उन्हें खाई में एक युवक की लाश पड़ी मिली। लाश को देखकर दोनों युवकों के होश उड़ गए।
युवकों ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने खाई में से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए पांवटा साहिब सिविल अस्पताल भेज दिया। फिलहाल, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक की उम्र करीब 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है।
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या की गई है। शव से काफी दुर्गंध भी आ रही है- जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या करीब तीन दिन पहले की गई है।
मामले की पुष्टि करते हुए DSP मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि दोनों युवकों के बयान कलमबद्ध कर लिए गए हैं। पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम द्वारा आसपास के क्षेत्र में लगे CCTV की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि एक काले शीशे वाली कार तेज रफ्तार में मानल की तरफ से पांवटा साहिब की ओर जा रही है। हालांकि, अभी कार का नंबर ट्रेस नहीं हो पाया है। पुलिस टीम द्वारा हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है। साथी ही मृतक के परिजनों का भी पता लगाया जा रहा है।