#अपराध

March 21, 2025

हिमाचल : मामूली बहस के बीच बुआ सास ने बहु पर बरसाए डंडे, रिश्तेदार भी लाई साथ- केस दर्ज

पारिवारिक झगड़े में आपस में भिड़ी महिलाएं

शेयर करें:

Sirmaur News

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक मारपीट का मामला सामने आया है। यहां पर बिक्रमबाग के कौंथरो गांव में जमीनी विवाद को लेकर कुछ महिलाओं में मारपीट हो गई है। इस मामले में तीन महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।

महिलाओं में हुई मारपीट

बताया जा रहा है कि यह सभी महिलाएं आपस में रिश्तेदार हैं। मारपीट की इस घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। घायल महिला के पति ने महिलाओं के खिलाफ कालाअंब थाने में मामले की शिकायत दर्ज करवाई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : मौज मस्ती करने पानी में उतरे दो ITI छात्र, 19 घंटे बाद परिजनों को मिली देह

डंडे से किया प्रहार

पीड़िता के पति नीतीश कुमार ने बताया कि बीते कल पारिवारिक विवाद के चलते उसकी पत्नी की रिश्तेदारों के साथ कहासुनी हो गई। जिसके बाद रिश्तेदार महिलाओं ने उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। उसने बताया कि उसकी बुआ ने उसकी पत्नी पर डंडे से प्रहार किया। जबकि, बुआ की ही दो अन्य रिश्तेदार महिलाओं ने उसके साथ धक्का-मुक्की कर उसे घायल कर दिया। पीड़िता की पहचान सुमन लता के रूप में हुई है।

आरोपी महिलाओं की पहचान

  • भारती (बुआ)
  • शिक्षा
  • सुरेंद्रा

यह भी पढ़ें : हिमाचल में स्कूली बच्चों तक पहुंच रहा नशा, दुकानों पर मिल रही पुड़िया- पुलिस ने मारे छापे

मामले की पुष्टि करते हिए ASP सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल कॉलेज नाहन में मेडिकल जांच के लिए भेजा गया। साथ ही तीनों आरोपी महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस टीम हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख